समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को पार्टी विधायकों अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय को पार्टी विचारधारा का समर्थन करने के कारण सपा से निकाल दिया। पार्टी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। आज की अन्य बड़ी खबरें… 160 kmph की स्पीड से दौड़ी नमो भारत ट्रेन, 82 km के दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर सफल ट्रायल नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (NCRTC) ने सराय काले खां (दिल्ली) से मोदीपुरम (मेरठ) के बीच नमो भारत ट्रेनों का टाइमटेबल के अनुसार सफल ट्रायल किया। इस दौरान ट्रेनों ने 160 kmph की स्पीड से 82 km लंबी यात्रा एक घंटे से भी कम समय में पूरी की। इस ट्रायल के दौरान मेरठ मेट्रो ट्रेनें भी नमो भारत ट्रेनों के साथ चल रही थीं और सिस्टम ने सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा किया। पूरी खबर पढ़ें… हैदराबाद में चोरी का आरोपी 6 घंटे में गिरफ्तार, ₹46 लाख कैश बरामद हैदराबाद पुलिस ने रविवार को चोरी के एक मामले में आरोपी को शिकायत मिलने के छह घंटे के भीतर 46 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया। एक प्राइवेट फर्म के मैनेजिंग डायरेक्टर ने शिकायत दी थी कि 20-21 जून की रात किसी अज्ञात ने उनके गोदाम से 46 लाख रुपए की चोरी की है। ऑफिस केबिन में लॉकर तोड़कर रुपए चुराए गए थे। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सिकंदराबाद से बस के जरिए मध्य प्रदेश के पुरेली भाग गया है। CCTV फुटेज और ट्रैवेल एजेंसी के रिकॉर्ड्स ने आरोपी को ट्रेस करने में मदद की। आरोपी ने मेडचाल में एक ढाबे वाले को कॉल किया जिससे उसकी पहचान हुई। इसके बाद आरोपी को महाराष्ट्र बॉर्डर पर पकड़ लिया गया। आरोपी ने तीन साल तक उसी कंपनी में काम किया था और छह महीने पहले ही उसे नौकरी से निकाला गया था। काम के दौरान वह अक्सर ऑफिन कैबिन में कैश रखते हुए देखा करता था। इसी वजह से आरोपी ने चोरी का प्लान बनाया। पुरी में चलती कार में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची ओडिशा के पुरी सिटी रोड पर शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बर्मिंघम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी, रियाद में सेफ लैंडिंग बर्मिंघम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद फ्लाइट को रियाद पर लैंड कराया गया। सेफ लैंडिंग के बाद विमान की जांच की गई। हालांकि इसमें कुछ नहीं मिला। घटना शनिवार की है, एयरलाइन ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
source
भास्कर अपडेट्स:समाजवादी पार्टी ने 3 विधायकों को निकाला, पार्टी विचारधारा न मानने का आरोप
Leave a Comment
Leave a Comment