कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के व्यवसायी पति रॉबर्ट वाड्रा ब्रिटेन के आर्म्स डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुए। 10 जून के बाद उन्हें मंगलवार (17 जून) को पेश होने के लिए कहा गया था। वाड्रा के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इस सप्ताह के लिए यूएई और यूके की अपनी यात्रा एजेंसी को पहले ही बता दी है और कहा कि वह भारत वापस आने के बाद जांच में शामिल होंगे। आज की अन्य बड़ी खबरें… एअर इंडिया की दिल्ली-पेरिस फ्लाइट रद्द, एयरलाइन बोली- समस्या का समाधान किया जा रहा एअर इंडिया की अपनी दिल्ली-पेरिस की फ्लाइट AI142 रद्द की गई है। उड़ान से पहले प्लेन की जांच की जा रही थी, इसी दौरान कुछ टेक्निकल परेशानी नजर आई। इसके बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। एअर इंडिया ने कहा है कि समस्या का समाधान किया जा रहा है। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों के होटल में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। टिकट कैंसिल कराने वाले यात्रियों को पूरा पैसा लौटाया जा रहा है। नागपुर के भीलगांव में एक फार्मा कंपनी का बॉयलर फटा; ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत, 6 घायल नागपुर के भीलगांव, कैम्पटी रोड पर अंकित पल्प्स एंड बोर्ड्स प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार को बॉयलर विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कर्नाटक के डिप्टी CM शिवकुमार के भाई को ED का समन, ऐश्वर्या गौड़ा फ्रॉड केस में 19 जून को पूछताछ के लिए बुलाया ईडी ने ऐश्वर्या गौड़ा धोखाधड़ी मामले में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के भाई डी के सुरेश को 19 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। पूर्व सांसद सुरेश को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। जांच एजेंसी ने स्थानीय महिला – 33 वर्षीय ऐश्वर्या गौड़ा – को उसके और कांग्रेस विधायक विनय कुलकर्णी के खिलाफ छापेमारी के बाद अप्रैल में गिरफ्तार किया था। हिमाचल के मंडी में 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 1 की मौत और 20 लोग घायल हिमाचल के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल में सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 से 20 लोग घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार सुबह सरकाघाट के पटड़ीघाट क्षेत्र में कलखर के समीप हुआ, जहां ठाकुर कोच की एक निजी बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस बलद्वाड़ा से मंडी की ओर जा रही थी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। उन्होंने कई घायलों को बस से बाहर निकालकर उपचार के लिए रवाना किया। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में हथियार और 4 उग्रवादी पकड़े मणिपुर में 8 से 15 जून के बीच भारतीय सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के साथ मिलकर कई जिलों में संयुक्त अभियान चलाया। थौबल, चुराचांदपुर, ककचिंग, तेंग्नौपाल, इम्फाल ईस्ट और इम्फाल वेस्ट जिलों में हुए इन ऑपरेशनों में 4 उग्रवादियों को पकड़ा गया और 23 हथियार, 10 आईईडी, ग्रेनेड, भारी मात्रा में गोलाबारूद और युद्ध सामग्री बरामद हुई। 8 जून को तेंग्नौपाल में दो इम्प्रूवाइज्ड मोर्टार, 12 जून को थौबल, चुरा चांदपुर और इम्फाल ईस्ट में कुल 12 हथियार, 13 जून को तेंग्नौपाल में 3 हथियार और 10 आईईडी, जबकि 14 जून को ककचिंग और इम्फाल ईस्ट से 6 हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। पकड़े गए उग्रवादियों और सामग्री को मणिपुर पुलिस को सौंपा गया। यह कार्रवाई राज्य में शांति बहाली की दिशा में अहम मानी जा रही है। आर्म्ड फोर्सेज की साइबर सिक्योरिटी एक्सरसाइज शुरू; 12 दिन चलेगी, 100+ प्रतिभागी हिस्सा ले रहे चीन और पाकिस्तान से साइबर हमलों के बढ़ते खतरे के मद्देनजर इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ने सोमवार को मल्टी स्टेज साइबर सिक्योरिटी एक्सरसाइज शुरू की। यह 12 दिन तक चलेगी। इसमें नेशनल एजेंसियों और डिफेंस सेक्टर के 100 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। ट्राई-सर्विस डिफेंस रक्षा साइबर एजेंसी (DCA) ने यह एक्सरसाइज आयोजित की है। एक अधिकारी ने बताया कि इस एक्सरसाइज का उद्देश्य साइबर खतरों को पहचानना, सिक्योरिटी मजबूर करना और हाई स्पीड गेमीफाइड वातावरण में एनालिटिकल और डिफेंसिव साइबर स्किल्स की टेस्टिंग करना है। ओडिशा में मगरमच्छ के हमले से महिला की मौत, 2 साल में 11वां मामला ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में सोमवार को मगरमच्छ के हमले में 45 साल की एक महिला की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी बताया कि घटना भितरकनिका नेशनल पार्क के पास राजनगर फॉरेस्ट एरिया के तनलाडिया गांव में हुई। पार्क के फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर चितरंजन बेउरा ने बताया कि महिला खारासरोटा नदी में नहा रही थी। उसी समय मगरमच्छ उसे गहरे पानी में खींच ले गया। पिछले करीब दो साल में पार्क के आस-पास के इलाके में मगरमच्छ के हमलों से 11 लोगों की जान जा चुकी है। अधिकारी ने बताया कि वन विभाग मेडिकल और कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मृतक के परिजन को 10 लाख रुपए का मुआवजा देगा।
source
भास्कर अपडेट्स:ED के समन पर दूसरी बार पेश नहीं हुए रॉबर्ट वाड्रा; आर्म्स डीलर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ होनी है
Leave a Comment
Leave a Comment