खोदावंदपुर. बकाया एक लाख 30 हजार रुपये मांगने पर एक दिव्यांग महिला की एक आंख हसिया से फोड़ दी. यह सनसनीखेज मामला फफौत गांव से सामने आया है. गंभीर रूप से जख्मी दिव्यांग महिला की पहचान फफौत पंचायत के वार्ड चार निवासी गंगा प्रसाद महतो की पत्नी शांति देवी के रूप में की गयी. परिजनों ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जख्मी महिला की स्थिति नाजुक देख उसे बेगूसराय सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मी महिला ने बताया कि उसने अपना खेत अपने पड़ोसी दुर्गा प्रसाद को ठीका पर दिया है, जिसका 20 हजार रुपये बाकी है. इसके अलावा दुर्गा प्रसाद ने उससे एक लाख 10 हजार रुपये कर्ज के रूप में ले रखा है. जब शुक्रवार को उसने दुर्गा प्रसाद से अपना बकाया रुपया मांगा, तो उसने हसिया से एक आंख फोड़ दी. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़िता द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post begusarai news : बकाया मांगने पर दिव्यांग महिला की हसिया से फोड़ी आंख, पीएमसीएच रेफर appeared first on Prabhat Khabar.