Bedsheet Reuse Ideas: पुरानी बेडशीट से बनाएं नई चीजें, जानें रीयूज करने का तरीका

India369_Team

Bedsheet Reuse Ideas: बेडशीट का इस्तेमाल सभी घरों में होता है. लगातार इस्तेमाल करने के साथ बेडशीट पुराने हो जाते हैं और किनारों से घिस जाते हैं. कई लोग सोचते हैं कि अब इनका कोई यूज नहीं हो सकता है और फेंकना ही बेहतर है. पर आपको जानकर हैरानी होगी कि पुरानी बेडशीट को आप कई तरीकों से यूज कर सकते हैं. आप थोड़ा क्रिएटिव होकर कई चीजों के लिए इन पुरानी बेडशीट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस आर्टिकल से कुछ बेहतरीन आइडिया जिससे आप पुरानी बेडशीट को रीयूज कर सकते हैं. 

पिलो कवर 

pillow cover
Pillow cover ai image

बेडशीट का इस्तेमाल आप तकिए के कवर के लिए कर सकते हैं. आप इससे कुशन कवर भी बना सकते हैं ये आपके घर और रूम को एक नया लुक भी देगा. आप इसे खूबसूरत बनाने के लिए कुछ ऐड भी कर सकते हैं. 

बैग को करें तैयार

cloth bag
Bag ai image

बेडशीट को यूज करने का सबसे अच्छा तरीका है इससे बैग तैयार कर लेना. ये बैग आप मार्केट ले जा सकते हैं और चीजों को कैरी आराम से कर सकते हैं. ये एक सस्ता और और पुरानी हो चुकी बेडशीट को रीयूज करने का एक अच्छा ऑप्शन है. 

यह भी पढ़ें: Recipe Ideas Curdled Milk: फेंकने की नहीं सोचें, फटे दूध से बनाएं कुछ डिलीशियस

पैचवर्क कवर आइडिया

patch work
Patch work cover ai image

आप अलग अलग बेडशीट से पैचवर्क कवर भी तैयार कर सकते हैं. ये दिखने में काफी खूबसूरत होते हैं. आप चाहे तो इस तरीके से टेबल क्लॉथ भी बना सकते हैं. 

डस्टिंग क्लॉथ

dusting cloth
Dusting cloth ai image

कॉटन की पुरानी बेडशीट को आप डस्टिंग क्लॉथ के तौर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बेडशीट को टुकड़ों में काटकर आप  पोछा या डस्टिंग क्लॉथ बना सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप किचन से लेकर घर की सफाई में कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: पुराने अचार के जार को बनाएं एकदम नया, इन क्लीनिंग टिप्स का करें इस्तेमाल

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: दूध जलने से बर्तन हुए काले? दाग हटाने के लिए आजमाएं ये असरदार टिप्स

The post Bedsheet Reuse Ideas: पुरानी बेडशीट से बनाएं नई चीजें, जानें रीयूज करने का तरीका appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment