जनजातीय समुदाय को उपलब्ध करायी जा रहीं बुनियादी सुविधाएं

India369_Team

प्रतिनिधि, हिरणपुर. प्रखंड की बागशीशा पंचायत सचिवालय में सोमवार को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) व आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ टुडू दिलीप, मुखिया सुलेमान मुर्मू, बीएओ सूर्या मालतो सहित जामपुर गांव की महिलाओं ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले जनजातीय समुदाय को सड़क, जल, स्वास्थ, दुरसंचार, बिजली एवं आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना सरकार का लक्ष्य है. गांव में रहने वाली जनजातीय आबादी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान जन-धन खाता, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन विभाग समेत अन्य कई विभागों के स्टॉल लगाये गये थे. मौके पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी, पंचायत सचिव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post जनजातीय समुदाय को उपलब्ध करायी जा रहीं बुनियादी सुविधाएं appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment