Baghpat News : चलती ट्रेन में सीट को लेकर विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या

India369_Team

Baghpat News : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में चलती ट्रेन में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. रेलवे पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रेलवे पुलिस उपाधीक्षक श्वेता आशुतोष ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है. श्वेता आशुतोष ने बताया कि यह घटना 20 जून को दिल्ली-शामली पैसेंजर ट्रेन (संख्या 74023) में रेलवे हाल्ट फखरपुर और खेकड़ा रेलवे स्टेशन के बीच हुई, जब दीपक नाम के व्यक्ति के साथ कुछ युवकों ने कथित रूप से मारपीट की. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दीपक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेकड़ा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फखरपुर स्टेशन के पास सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद 15-20 लोगों ने मिलकर युवक को लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा. इससे युवक को बुरी तरह से चोट लगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

मृतक की पहचान दीपक के रूप में हुई

श्वेता आशुतोष ने बताया कि मृतक की पहचान दीपक, पुत्र ऋषि (उम्र लगभग 38 वर्ष), निवासी पट्टी अहीरान, थाना खेकड़ा, जिला बागपत के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर थाना जीआरपी बड़ौत में एक मामला दर्ज कर लिया गया है.

रेलवे पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस मामले में 18 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजीव उर्फ पोनू, राहुल उर्फ बाबा, विशाल, प्रियांशू एवं सिद्धार्थ उर्फ एलिस के रूप में की गई है और ये सभी खेकड़ा थानाक्षेत्र के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था दीपक

वहीं, मृतक के परिचितों ने बताया कि दीपक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. दीपक के परिवार में उसकी पत्नी, 12 वर्षीय एक बेटी और ढाई वर्षीय बेटा है. उन्होंने बताया कि दीपक दिल्ली के भगीरथ पैलेस स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में काम करता था और हर सप्ताहांत अपने घर आता था. घटना से जुड़े तीन वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें ट्रेन के डिब्बे में मारपीट और हमलावरों के ट्रेन से कूदकर भागने के दृश्य स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं.

The post Baghpat News : चलती ट्रेन में सीट को लेकर विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment