रानीगंज में मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार समारोह

India369_Team

रानीगंज.

रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में रानीगंज क्लॉथ मर्चेंट्स एसोसिएशन द्वारा आठवें शैक्षणिक पुरस्कार समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य व्यक्ति और शिक्षाविद् उपस्थित रहे.

विभिन्न वक्ताओं ने छात्रों को दिये प्रेरक संदेश

कार्यक्रम का शुभारंभ एसोसिएशन के चेयरमैन अनुप सराफ द्वारा मंचासीन अतिथियों को आमंत्रित करने के साथ हुआ. इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया और अहमदाबाद विमान दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सोमानी ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम को सचिव रवि सोमानी, मुख्य सलाहकार प्रदीप गोयल और अन्य सदस्यों ने भी संबोधित किया. इस दौरान एसकेएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य संदीप कुमार सिन्हा, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान, सौरव सिन्हा, विकास क्याल, महेश मोदी, सिद्धार्थ सिन्हा और एसकेएस पब्लिक स्कूल की मनोविज्ञान शिक्षिका सूर्यदीपा दत्ता ने छात्रों को प्रेरणादायक वक्तव्य देकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए टिप्स दिये.

इसके बाद मेधावी छात्रों को शैक्षणिक पुरस्कार प्रदान किये गये. विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने भी मंच पर आकर अपने अनुभव साझा किये. रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और मुख्य अतिथि ने भी अपने विचार व्यक्त किये और उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया गया. इस अवसर पर अंचल के पत्रकारों का भी स्वागत किया गया. कार्यक्रम का समापन सलील सिन्हा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. अंत में संजय खेतान ने बैठक की समाप्ति की घोषणा की और सभी उपस्थित लोगों को आपसी मेल-मिलाप के लिए आमंत्रित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post रानीगंज में मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार समारोह appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment