Avoiding Travel In Monsoon: मानसून में भूलकर भी न जाए इन जगहों पर घूमने वरना होगी पैसों की बर्बादी

India369_Team

Avoiding Travel In Monsoon: गर्मियों के बाद जैसे ही मानसून का मौसम आता है तो लोग बहुत खुश हो जाते हैं. उन्हें ऐसा लगता है जैसे कि दुनिया का हर वो कोना घूमना चाहिए जो कि बारिश के कारण खूबसूरत लग रहा हो देखने में. लेकिन क्या आप जानते यहीं कि बारिश एक मौसम में कई जगहों पर घूमने जाना बहुत ही जोखिम भरा हो सकता है. कई जगह ऐसे होते हैं जहां अगर बारिश में जाएंगे तो आपको बहुत ही सावधानी बरतनी होगी वरना कुछ भी हो सकता है. फिर भी अगर आप इस बारिश के मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहें हैं तो ये आर्टिकल आप एक बार जरूर पढ़िए कि आपको कौन- कौन सी जगह घूमने नहीं जाना है. 

मुंबई

मुंबई को सपनों कि नगरी कहा जाता है लेकिन क्या अप जानते हैं ये सपनों कि नगरी बारिश के दिनों में पानी में डूबी होती है. जिसके कारण वहाँ रहने वाले लोगों को भी काफी ज्यादा दिक्कत होती है. तो ऐसे अगर आप वहान घूमने जा रहे हैं तो बहुत जरूरी हैं कि आप वहाँ का वेदर आप पहले से चेक कर लें ताकि कोई परेशानी न हो. यहां कई सारे ऐसी जगह है जो कि अगर मानसून के बाद घूमने आएंगे तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी और नजारा वैसा ही खूबसूरत लगेगा. 

mumbai
Image: freepik

उत्तराखंड 

गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर मानसून में हिल स्टेशन में जाते हैं. ऐसे में सबसे बेहतर उपाय होता है लोगों के लिए उत्तराखंड घूमने का यहां कि वादियों में आप जैसे खो से जाएंगे. ये पहाड़ी इलाके बारिश के समय में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाते हैं. यहां लोग ट्रेन और खुद की गाड़ी से घूमने जाते हैं. लेकिन मानसून में आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आप इन क्षेत्र में घुमन नहीं जाएं क्योंकि बारिश के कारण यहां की सड़कों में फिसलन हो जाती है.   इस फिसलन में गाड़ी चलाना बहुत ही मुश्किल होता है. 

uttraakhand
Image: freepik

केरला

बारिश के दिनों में केरला घुमन एके लिए बेहद ही खूबसूरत जगह है. बारिश के कारण यहां हर जगह हरियाली होती है. इस वजह से लोग यहां घूमने जाना बहुत पसंद करते हैं. बता दें कि बारिश कर कारण यहां बाढ़ आने की बहुत संभवना इसलिए बारिश के मौसम में यहां घूमने जानें से पहले मौसम की जांच अच्छे से करनी चाहिए. 

kerlaa
Image: frreepik

यह भी पढ़ें: मानसून में लगाए फैशन का तड़का, जरूर ट्राइ करें ये फुटवियर

यह भी पढ़ें: Travel Tips: क्या आप जानते हैं झारखंड के जंगलों में छिपा है ‘मिनी उत्तराखंड’,गर्मियों में कांप जाती हैं रूह

The post Avoiding Travel In Monsoon: मानसून में भूलकर भी न जाए इन जगहों पर घूमने वरना होगी पैसों की बर्बादी appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment