पैरों में…बाबा साहेब के अपमान पर लालू को मोदी ने बिहार आकर खूब सुनाया

India369_Team
चुनावी साल में पीएम मोदी एक बार फिर बिहार के दौरे पर हैं जहां उन्होंने राज्य को 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। इसके साथ ही पीएम मोदी के निशाने पर लापू यादव भी रहे। उन्होंने बाबा साहब के फोटो वाली घटना का जिक्र करते हुए राजद पर खूब निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस वाले कदम-कदम पर बाबा साहेब का अपमान करते हैं। अभी पूरे देश ने देखा है कि राजद वालों ने बाबा साहेब की तस्वीर के साथ क्या व्यवहार किया है। राजद और कांग्रेस, बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर को अपने पैरों में रखती है। जबकि मोदी, बाबा साहेब को अपने दिल में रखता है। 

इसे भी पढ़ें: सीवान में बोले PM मोदी- कभी भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते बिहारी, कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं

पीएम मोदी उस घटना का जिक्र कर रहे थे जब 11 जून को लालू यादव के 78वें जन्म दिन के अवसर पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में लालू यादव कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके सामने एक दूसरी कुर्सी है जिस पर उन्होंने अपने पैर रखे हैं। उसी समय एक समर्थक अंबेडकर की तस्वीर लेकर आता है और पास में खड़ा होकर फोटो खिंचवाता है। वीडियो के वायरल होते ही आरजेडी और लालू यादव को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: पंजे और लालटेन के शिकंजे ने बिहार को पलायन का प्रतीक बना दिया, सीवान रैली में राजद-कांग्रेस पर बरसे PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि राजद-कांग्रेस की करतूतें और इनके कारनामे बिहार विरोधी हैं, निवेश विरोधी हैं। ये लोग बेहाल इंफ्रास्ट्रक्चर, माफियाराज, गुंडाराज और भ्रष्टाचार के पोषक रहे हैं। जंगलराज वालों ने तो बिहार का विकास इंजन ही ठप्प कर दिया था। लेकिन, अब बिहार में बना इंजन अफ्रीका की रेल चलाएगा। मुझे पक्का विश्वास है कि बिहार मेड इन इंडिया का एक बड़ा सेंटर बनेगा। पीएम मोदी ने कहा कि जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया, उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था। मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं। वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते। लेकिन, पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है।

source

Share This Article
Leave a Comment