अमेरिका के दावे की पोल खुल गई, दुनिया का सबसे घातक फाइटर जेट भारत में 'ग्राउंडेड'

India369_Team
14 जून की रात को तिरुवंतपुरम हवाई अड्डे पर एक ऐसा विमान उतरा जिसे दुनिया के सबसे खतरनाक और आधुनिय फाइटर जेट्स में गिना जाता है। दरअसल, 14 जून की रात को कुछ इमरजेंसी के कारण रॉयल नेवी का उड़ता हथियार एफ-35 बी स्टील्थ फाइटर जेट को भारत में लैंड कराया गया। आपको बता दें कि ये वहीं लड़ाकू विमान है जिसे अमेरिका ने तैयार किया है और वो भारत को लगातार इसी की पेशकश कर रहा है। लेकिन सच्चाई ये है कि ये विमान पिछले छह दिनों से भारत में जमीन पर खड़ा है। वैसे इस विमान को लेकर बड़े बड़े दावे किए जाते हैं। एक दावा तो ये भी है कि ये रडार में नहीं आता। लेकिन इमरजेंसी में जब इसे भारत में लैंड करना पड़ा तो भारतीय वायुसेना के आईएसीसीएस प्रणाली ने न केवल इसे ट्रैक किया बल्कि लैंडिंग से लेकर टेक्निकल सपोर्ट तक हर स्तर पर तेजी से मदद भी पहुंचाई। ये कहीं न कहीं भारतीय वायुसेना सुरक्षा प्रणाली की ताकत को दिखाता है। इसके साथ ही इससे ये भी सवाल उठता है कि क्या एस 35 उतना खतरनाक है, जितना अमेरिका इसको लेकर दावा करता है। पिछले छह दिनों से ब्रिटेन की रॉयल नेवी का ये खतरनाक विमान एफ 35 बी भारत में खड़ा है। 

इसे भी पढ़ें: इजरायल का डिफेंस सिस्टम फेल? ईरान ने बरसाई विध्वंसक मिसाइलें

रॉयल नेवी का F-35B लाइटनिंग एक मल्टीरोल स्टील्थ विमान है, जो विमानवाहक पोत HMS प्रिंस ऑफ वेल्स से उड़ान भरता है। F-35 छह दिन पहले हवाई अड्डे पर उतरा था। सबसे पहले, यह बताया गया कि मल्टी-मिलियन डॉलर का विमान ईंधन भरने के लिए वहां आया था। बाद में यह सामने आया कि तकनीकी खराबी के कारण इसे उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। जाहिर है, विमान इंडो-पैसिफिक में कुछ युद्धाभ्यास में लगा हुआ था, जब इसमें समस्याएँ आईं। मलयालम अखबार मातृभूमि की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान को पहले ईंधन भरने के बाद रविवार (15 जून) को तिरुवनंतपुरम से वापस लौटना था। लेकिन इसमें कुछ यांत्रिक खराबी आ गई, और यह यूके के लिए रवाना नहीं हो सका।

इसे भी पढ़ें: Doomsday Plane E-4B: अमेरिकी आसमान में दिखा कयामत लाने वाला विमान, एक इशारे पर बरस सकते हैं 4,315 परमाणु बम

क्या मोदी और स्टारमर ने भारत में F-35 के फंसे होने पर चर्चा की?
इस पूरे हंगामे के बीच, भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के स्टारमर के बीच बिना ऑडियो के एनिमेटेड बातचीत ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा। एक यूजर ने दावा किया कि बातचीत एनिमेटेड थी, थोड़ी उत्तेजित थी, कुछ महत्वपूर्ण चर्चा कर रही थी। यूजर ने कहा, मुझे लगता है कि यह (जेट) भारत से उड़ान भरने की अनुमति का इंतजार कर रहा है। हम उसे ऐसा नहीं करने देंगे।

source

Share This Article
Leave a Comment