टेक कंपनियों के बीच AI टैलेंट की जंग, मेटा और Open AI आमने-सामने

India369_Team

Sam Altman: आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी है. बड़ी-बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में आगे निकलने के लिए लाखों-करोड़ों डॉलर खर्च कर रही हैं. इन्हीं में से एक है Meta अब OpenAI से टक्कर लेने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है.

सैम ऑल्टमैन ने खुलासा किया

हाल ही में OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि Meta ने उनके कुछ कर्मचारियों को अपनी कंपनी में शामिल होने के लिए बहुत बड़ा ऑफर दिया है. उन्होंने बताया कि Meta ने कुछ कर्मचारियों को 100 मिलियन डॉलर (लगभग 830 करोड़ रुपये) का साइनिंग बोनस देने की पेशकश की है और सालाना सैलरी इससे भी ज्यादा हो सकती है. इस तरह के ऑफर ये दिखाते हैं कि आज AI टैलेंट की कितनी ज्यादा कीमत हो गई है.

ऑल्टमैन ने यह भी कहा कि Meta ने OpenAI की टीम के कई लोगों को ये बड़े ऑफर दिए हैं ताकि वे उनकी नई AI टीम में शामिल हो जाएं. लेकिन उन्होंने खुशी जताई कि अभी तक उनकी टीम के किसी टॉप इंजीनियर ने Meta का ऑफर स्वीकार नहीं किया है.

Meta की बड़ी घोषणा

Meta ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की थी कि वह AI के क्षेत्र में एक “सुपरइंटेलिजेंस यूनिट” बना रहा है. इस यूनिट का नेतृत्व अब एलेक्जेंडर वांग करेंगे, जो Scale AI नाम की कंपनी के CEO हैं. Meta ने Scale AI में 14.3 बिलियन डॉलर (लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपये) का निवेश किया है. यह निवेश दिखाता है कि Meta अब AI की रेस में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Meta को पहले ओपन-सोर्स AI मॉडल में लीडर माना जाता था, लेकिन हाल ही में उसके कई कर्मचारी कंपनी छोड़ चुके हैं. इसके कारण उसने अपने कुछ नए AI मॉडल्स का लॉन्च भी टाल दिया है. जबकि दूसरी तरफ OpenAI, Google और चीन की कंपनियां तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं. ऐसे में Meta को अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए नए और होनहार टैलेंट की जरूरत है.

ऑल्टमैन का कहना है कि Meta अब OpenAI को अपना सबसे बड़ा प्रतियोगी मानता है. दोनों कंपनियों के बीच AI क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है.

Also Read: भारतीय निवेशकों के लिए खुशखबरी, अब हर निवेशक के पास होगा अपना ‘अलादीन’

The post टेक कंपनियों के बीच AI टैलेंट की जंग, मेटा और Open AI आमने-सामने appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment