इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सएप में अब आपको विज्ञापन भी दिखाई देंगे। ये स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देंगे। यानी जिस तरह इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ स्टोरीज देखने के बाद विज्ञापन नजर आते हैं, वैसे ही यूजर को वॉट्सएप पर कुछ स्टेटस अपडेट्स देखने के बाद विज्ञापन नजर आएंगे। इसके लिए ‘अपडेट्स’ टैब को अपडेट किया जाएगा। कंपनी ने इस टैब में आने वाले 3 नए फीचर्स- चैनल सब्सक्रिप्शन, प्रमोटेड चैनल और स्टेटस में विज्ञापन की जानकारी दी है। मेटा का कहना है कि यूजर्स के पर्सनल चैट्स और कॉल्स सिक्योर रहेंगे। क्या-क्या नया है? यूजर की प्राइवेसी सेफ रहेगी कंपनी का कहना है कि अगर, यूजर एप को सिर्फ पर्सनल चैट और ग्रुप में बात करने के लिए इस्तेमाल करता है तो नए फीचर्स से उसकी प्राइवेसी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यानी यूजर्स को चैट, ग्रुप या कॉल्स में किसी भी तरह का विज्ञापन नहीं दिखेगा और ये पूरी तरह से सिक्योर रहेंगे। वॉट्सएप के अनुसार, यूजर्स के चैट्स, कॉल्स और स्टेटस अभी भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे। यानी कोई तीसरा व्यक्ति इन्हें देख या सुन नहीं सकता। विज्ञापन दिखाने के लिए वो सिर्फ कुछ बेसिक जानकारी यूज करेंगे, जैसे देश, शहर, भाषा या यूजर किन चैनल्स को फॉलो करते हो। यूजर का फोन नंबर किसी को बेचा या शेयर नहीं किया जाएगा। किसे फायदा मिलेगा फेसबुक और वॉट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा कई सालों से फ्री सर्विस देने के बाद एप पर विज्ञापन दिखाना शुरू करने जा रही है। इससे यह एप भी विज्ञापन से पैसा कमाने वाला प्लेटफॉर्म बन गया है। इससे कंपनी को रेवेन्यु जनरेट करने में मदद मिलेगी। वहीं, बिजनेस करने वाले अब स्टेटस में एड देकर प्रोडक्ट प्रमोट कर सकेंगे। छोटे-मोटे बिजनेस को फायदा होगा, क्योंकि वो डायरेक्ट कस्टमर्स तक पहुंच सकेंगे। यूट्यूबर्स और न्यूज चैनल्स की तरह कॉन्टेंट क्रिएटर्स भी अपने चैनल्स के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज करके पैसे कमा सकेंगे। प्रमोटेड चैनल्स की वजह से नए क्रिएटर्स और बिजनेस को ज्यादा लोग देखेंगे, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ सकती है। यूजर्स को नए-पुराने प्रोडक्ट्स की इन्फॉर्मेशन और ऑफर्स की जानकारी मिलेगी। इससे ऑनलाइन शॉपिंग करने में मदद मिलेगी।
source
वॉट्सएप में अब स्टेटस के साथ दिखेंगे विज्ञापन:अपडेट्स टैब में आएगा नया फीचर, कॉन्टेंट क्रिएटर्स को फायदा मिलेगा
Leave a Comment
Leave a Comment