Admission : नेतरहाट समेत चार आवासीय विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिये कैसे मिलेगा एडमिशन

India369_Team

Admission : नेतरहाट आवासीय विद्यालय समेत झारखंड के 4 आवासीय विद्यालयों में नामांकन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. विद्यार्थी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई 2025 है.

ऐसे करें आवेदन

जैक द्वारा इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग, नेतरहाट आवासीय विद्यालय और इन दोनों विद्यालयों की तर्ज पर दुमका व चाईबासा में संचालित विद्यालयों में नामांकन के लिए आवेदन लिया जा रहा है. विद्यार्थियों को ऑनलाइन जमा फॉर्म का प्रिंट निकालकर इसे संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक से सत्यापित कराना होगा. इसके बाद आवेदन संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 3 जुलाई तक आवेदन जमा होंगे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

27 जुलाई को होगी परीक्षा

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 4 जुलाई तक आवेदन को ऑनलाइन सत्यापित किया जा सकेगा. 21 जुलाई से प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा, जबकि परीक्षा 27 जुलाई को होगी. मालूम हो परीक्षा 200 अंकों की होगी. इनमें गणित, भाषा व रीजनिंग की परीक्षा 50-50 अंकों की होगी. इसके अलावा सामाजिक अध्ययन, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान की परीक्षा 50 अंकों की होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, दोनों पाली में 100-100 अंक की परीक्षा ली जायेगी.

इसे भी पढ़ें

Crime News: कुख्यात गैंगस्टर उत्तम यादव ने ली हजारीबाग गोलीकांड की जिम्मेदारी, व्यवसायियों को दी खुली धमकी

Hazaribagh News: चैन की नींद सो रहे थे पति-पत्नी, अचानक गिरा घर का छत, दबकर दंपति की मौत

Shravani Mela: बाबा मंदिर में पट बंद होने और खुलने का समय तय नहीं, घंटों लाइन में खड़े रहने को मजबूर भक्त

The post Admission : नेतरहाट समेत चार आवासीय विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिये कैसे मिलेगा एडमिशन appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment