रामगढ़. जिला स्तरीय पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित बैठक गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में हुई. उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा की. उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों को रामगढ़ जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित कारखानों की नियमित रूप से जांच कर प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा. जिन कारखानों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है, उन पर कार्रवाई करने को कहा. उपायुक्त ने प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा रीना कुजूर को जिले के सभी कारखानों के सीटीओ एवं सीटीइ से संबंधित प्रतिवेदन संलग्न कर उपलब्ध कराने काे कहा. उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को प्रदूषण मॉनिटरिंग उपकरण व बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई करें appeared first on Prabhat Khabar.