हर्षवर्धन राणे की फिल्म के सेट पर हुआ हादसा:हीलियम गुब्बारे फटने से अफरा-तफरी मची, एक्टर ने कहा- शुक्र है सभी सुरक्षित हैं

India369_Team

एक्टर हर्षवर्धन राणे और एक्ट्रेस सोनम बाजवा जल्द ही फिल्म एक दीवाने की दीवानियत में नजर आएंगे। गुरुवार को फिल्म की शूटिंग पूरी हुई, जिसके बाद टीम ने रैप-अप सेलिब्रेशन मनाया। लेकिन इसी दौरान अचानक ही हीलियम गैस के गुब्बारे फट गए और सेट पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा क्रू के साथ रैप-अप सेलिब्रेशन करते नजर आ रहे हैं। वहां खूब सारे पटाखे फूट रहे थे। इसी दौरान एक पटाखा अचानक हीलियम के गुब्बारों से टकरा गया, जिससे उनमें आग लग गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, हर्षवर्धन राणे इस दौरान लोगों को शांत करते और स्थिति को संभालते हुए नजर आए। इस वीडियो को शेयर करते हुए हर्षवर्धन राणे ने लिखा, ‘पता है जब कोई दुर्घटना आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाती तो भगवान आपकी फिल्म के साथ है। शुक्र है कि आज सुबह-सुबह सभी सुरक्षित थे। पूरी टीम लगातार पांच नाइट शिफ्ट में शूटिंग कर रही थी और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के खत्म होने का जश्न मना रही थी, तभी हमारे पीछे 8-9 फीट की दूरी पर हीलियम के गुब्बारे फट गए।’ 2 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म फिल्म एक दीवाने की दीवानियत 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में हर्षवर्धन राणे के ऑपोजिट सोनम बाजवा नजर आएंगी। इस फिल्म को मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है।
source

Share This Article
Leave a Comment