ईरान-इजराइल में छिड़ सकती है बड़ी लड़ाई, मौलाना सैफ अब्बास ने की अपील, भारतीयों को सुरक्षित निकाले सरकार

India369_Team

Israel vs Iran: ईरान और इजराइल में बीते पांच दिनों से लड़ाई जारी है. दोनों ओर से मिसाइल और ड्रोन से हमला हो रहा है. दोनों देशों के कई लोग हमले में मारे गए हैं. इस बीच शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने भारत सरकार से अपील की है कि वह बढ़ते इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच ईरान में फंसे भारतीय तीर्थयात्रियों को निकाले. उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि भारतीय तीर्थयात्री जो हज पर जाने का खर्च नहीं उठा सकते, वे ईरान और इराक के धार्मिक स्थलों पर जाते हैं. इन दोनों देशों में हमारे लोग फंसे हुए हैं. उन्होंने 16 जून को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को पत्र लिखकर भारत सरकार से ईरान और इराक में फंसे तीर्थयात्रियों को निकालने की अपील की थी.

भारतीयों से तेहरान छोड़ने को कहा गया

ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष तेज होने की सूरत में तेहरान में सभी भारतीय नागरिकों को मंगलवार को शहर से बाहर सुरक्षित स्थानों पर जाने और दूतावास से संपर्क में रहने का परामर्श जारी किया गया है. तेहरान में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा “सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान तथा संपर्क नंबर प्रदान करें.

भारत सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

भारत सरकार ने अपने लोगों को ईरान से निकालने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. यह नंबर है +9890 1014 4557 और +9891 2810 9115; +9891 2810 9109. नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान और इजराइल में जारी घटनाक्रम को देखते हुए विदेश मंत्रालय में 24 घंटे संचालित नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. बयान में कहा गया “नियंत्रण कक्ष का संपर्क विवरण इस प्रकार है- 1800 118 797(टोल-फ्री), +91-11-230 12113, +91-11-230 14104, +91-11-23017905, +91-9968291988 (व्हाट्सएप नंबर). इसके अलावा, तेहरान में भारतीय दूतावास ने संपर्क के लिए 24 घंटे संचालित आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है. इसमें कहा गया है, केवल कॉल के लिए: +98 912 810 9115, +98 912 810 9109; व्हाट्सएप के लिए: +98 901044557, +98 9015993320, +91 8086871709, बंदर अब्बास: +98 9177699036, जाहेदान: +98 9396356649 .

भारत सरकार ने जारी की गाइडलाइन

भारतीय मिशन ने सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों को यह सलाह भी दी है कि जो अपने स्वयं के संसाधनों से तेहरान से बाहर जा सकते हैं, वे शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष तेज हो गया है तथा उन्होंने पांचवें दिन भी एक दूसरे पर हमले किए हैं. मौजूदा परिस्थिति के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही वापस वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए. ट्रंप ने ईरानियों को तत्काल तेहरान छोड़ने की चेतावनी भी दी.

इजराइल ने किया हमला

इजराइल ने शुक्रवार की सुबह ईरान पर हमला कर दिया था और उसके परमाणु, मिसाइल और सैन्य ढांचे को निशाना बनाया था. बाद में ईरान ने इजराइल पर जवाबी हमला किया. इससे पहले ईरान में सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के व्यक्तियों से सतर्कता बरतने, सभी अनावश्यक गतिविधियों से बचने, दूतावास के सोशल मीडिया खातों का अनुसरण करने और स्थानीय अधिकारियों के परामर्श के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया गया था.

The post ईरान-इजराइल में छिड़ सकती है बड़ी लड़ाई, मौलाना सैफ अब्बास ने की अपील, भारतीयों को सुरक्षित निकाले सरकार appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment