Nowcast Bihar: अगले 2 से 3 घंटों में इन जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, वज्रपात के साथ चलेगी तेज हवा, IMD ने दी चेतावनी

India369_Team

Nowcast Bihar: बिहार में मानसून अब सभी जिलों में एक्टिव हो गया है. राजधानी पटना में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग की ओर से 4 जिलों में अगले 2 से 3 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, पटना, नालंदा, वैशाली और समस्तीपुर में अगले कुछ में घंटों में बारिश की चेतावनी जारी की गई. इसके साथ ही इन सभी जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

image 303

दो दिन इन जिलों में भयंकर बारिश…

इसके अलावा बता दें कि, अगले कुछ दिनों तक कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा. अगले 2 दिनों तक बिहार के कई जिलों में भयंकर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल में भयंकर बारिश के साथ तेज हवा भी चलेगी. तो वहीं, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही बिहार के कई अन्य जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.

image 304

संभावित बाढ़ के खतरे के बीच अलर्ट

इधर, लगातार हो रही बारिश को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट है. दरअसल, झमाझम बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. जिसके कारण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए सभी पुख्ता तैयारियां करने को लेकर आदेश जारी किया गया है. किसी तरह की कोई परेशानी लोगों को ना झेलनी पड़े, इसे ध्यान देने के लिए कहा गया है. साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट रहने का आदेश जारी किया गया है.

Also Read: Bihar Flood Alert: नेपाल में भारी बारिश से बिहार में मच सकती है तबाही, नदियां उफनाई, इन जिलों के लिए अलर्ट…

The post Nowcast Bihar: अगले 2 से 3 घंटों में इन जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, वज्रपात के साथ चलेगी तेज हवा, IMD ने दी चेतावनी appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment