ओपनर अश्विन ने मचाया गदर, तो फिनिशर वरुण चक्रवर्ती ने उड़ाया तूफान, अंतिम ओवर में गजब जीती पीली जर्सी टीम

India369_Team

TNPL 2025 R Ashwin and Varun Chakravarthy: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए कप्तान आर. अश्विन और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सलेम स्पार्टन्स के खिलाफ(Dindigul Dragons vs Salem Spartans) शानदार खेल दिखाया. इस मैच ने दिखा दिया कि टी20 सिर्फ युवाओं का खेल नहीं, अनुभवी खिलाड़ी भी जब अपने तेवर दिखाते हैं तो खेल का रंग ही बदल जाता है. अश्विन ने जहां ओपनिंग की बागडोर संभाली, तो वरुण चक्रवर्ती ने फिनिशर का अंदाज दिखाया. आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी और चक्रवर्ती ने छक्का और चौका मारकर जीत दिलाई. 

22 जून को सलेम स्पार्टन्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सलेम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 187 रन बनाए. सलेम की ओर से निधीश राजगोपाल ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए, लेकिन डिंडीगुल के कप्तान आर. अश्विन ने गेंद से अपनी टीम को मैच में बनाए रखने का पूरा काम किया. अश्विन ने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 23 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए और विपक्ष की रनगति पर लगाम लगाने में सफलता पाई.

गेंद से शानदार प्रदर्शन के बाद जब अश्विन बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने अपने इरादे पहले ही ओवर से साफ कर दिए. ओपनिंग करते हुए अश्विन ने सलेम स्पार्टन्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और महज 14 गेंदों में 36 रन बना डाले. इस तूफानी पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 शानदार छक्के जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 257 से भी ज्यादा रहा, जो विस्फोटक बल्लेबाजों की आक्रामक शैली की याद दिलाने वाला रहा. अश्विन और शिवम सिंह के बीच पहले विकेट के लिए 57 रन की तेज साझेदारी हुई, जिसने टीम की जीत की नींव रख दी.

आखिरी ओवर में सस्पेंस, वरुण ने धोनी स्टाइल में किया फिनिश

अश्विन के आउट होने के बाद डिंडीगुल ड्रैगन्स के रनचेज को आगे बढ़ाया गया, लेकिन मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया. अंतिम दो गेंदों पर 7 रन की जरूरत थी और दबाव बढ़ता जा रहा था. तभी स्ट्राइक पर मौजूद वरुण चक्रवर्ती ने ‘धोनी मोड’ ऑन कर दिया. उन्होंने दूसरी आखिरी गेंद पर छक्का और फिर अंतिम गेंद पर चौका लगाकर मैच का नाटकीय अंत किया और टीम को जबरदस्त जीत दिला दी.

मैच के असली हीर रहे अश्विन और वरुण

वरुण चक्रवर्ती ने 5 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 260 रहा. यानी मैच में 19 गेंदों (14 अश्विन और 5 वरुण की) ने डिंडीगुल ड्रैगन्स को जीत की गारंटी दे दी. अश्विन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन गेंद से 3 विकेट और बल्ले से तेज 36 रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

एक तो WTC फाइनल हार गए, ऊपर से साथी खिलाड़ियों से ऐसी बात कह रहे ट्रैविस हेड, इंडीज दौरे पर चाहते हैं ऐसा

बाउंड्री पर कैच लेते समय गिरने वाले थे जडेजा, फिर आए साई सुदर्शन, देखें जुगलबंदी वाली शानदार फील्डिंग

एक के बाद एक चूक कर रहे खिलाड़ी पर भड़के संजय मांजरेकर, कैप्टन गिल को दी सलाह; उसकी जगह बदलो

The post ओपनर अश्विन ने मचाया गदर, तो फिनिशर वरुण चक्रवर्ती ने उड़ाया तूफान, अंतिम ओवर में गजब जीती पीली जर्सी टीम appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment