Rath Yatra 2025: रथ यात्रा के दिन कैसा रहेगा मौसम, झेलनी पड़ेगी गर्मी की मार या होगी बारिश की बौछार?

India369_Team

Rath Yatra 2025: बीते कुछ दिनों में झारखंड में झमाझम बारिश हुई. दो दिन मौसम सामान्य रहने के बाद आज 22 जून से फिर मौसम ने अपना रुख बदल लिया है. ऐसे में अगर रथ यात्रा के दौरान बारिश हुई, तो इसका व्यापक असर मेला पर पड़ेगा. मालूम हो 27 जून को रथ यात्रा का शुभारंभ हो रहा है. रांची में रथ यात्रा को लेकर तैयारियां भी जोरों-शोरों से चल रही है. इस वर्ष 10 एकड़ से अधिक क्षेत्र में भव्य रथ मेला लगेगा. मेले में 1500 से अधिक दुकानें सजेंगी.

कुछ दिनों तक पूरे राज्य में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कुछ दिनों तक पूरे राज्य में बारिश की संभावना है. 24 जून के बाद से पूरे झारखंड में भारी से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 24 से 27 जून तक राज्यभर में जोरदार बारिश होने वाली है. ऐसे में रथ यात्रा के दिन 27 जून को जोरदार बारिश हो सकती है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

27 जून तक होगी बारिश

हालांकि 27 जून तक ही बारिश की संभावना जतायी गयी है. ऐसे में रथ यात्रा के पहले दिन को छोड़कर शेष 9 दिन रथ मेला के दौरान मौसम सामान्य रहने की संभावना है. हर वर्ष कड़ी धूप हो या मूसलाधार बारिश भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. कई बार श्रद्धालु जोरदार बारिश के बीच भी रथ को खींच चुके हैं.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: बारिश की बूंदों से फिर भीगेगा झारखंड, आज से बारिश के आसार, 24 जून के बाद भारी वर्षा

Dhanbad News: दिनदहाड़े घर में हुई चोरी, इलाज के लिए रखे 4 लाख रुपये और गहने गायब

Murder News: धनबाद रेलवे स्टेशन पर युवक की चाकू मारकर हत्या, बचाने आया छोटा भाई भी घायल

The post Rath Yatra 2025: रथ यात्रा के दिन कैसा रहेगा मौसम, झेलनी पड़ेगी गर्मी की मार या होगी बारिश की बौछार? appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment