Heavy Rain Alert: ओडिशा के बालासोर जिले में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ में बह जाने से एक व्यक्ति लापता हो गया. जबकि 50 से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं, हालांकि रविवार को स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे चला गया. इस बाढ़ से चार प्रखंडों में 50,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों के अनुसार, गांवों और खेतों में पानी भर गया है और स्थिति सामान्य होने में चार-पांच दिन लग सकते हैं.
राहत और बचाव कार्य जारी
एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा सरकार ने बचाव और राहत कार्यों में प्रशासन की मदद के लिए अग्निशमन सेवा (पांच टीमें), ओडीआरएएफ (तीन टीमें), एनडीआरएफ की एक टीम और नाव तैनात की हैं. बाढ़ में डूबे गांवों के लिए अब नाव ही संचार का एकमात्र साधन हैं. इस बीच, प्रभावित गांवों के कई लोग नदी के तटबंधों पर चले गए हैं. बालासोर के जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि आशा कार्यकर्ता भोगराई और अन्य क्षेत्रों के 28 गांवों में ओआरएस और हैलोजन टैबलेट बांट रही हैं. सभी प्राथमिक उपचार केंद्र, उपकेंद्र और आशा स्तर पर दवाएं उपलब्ध हैं.
राजस्थान में अनेक जगह मूसलधार बारिश
दक्षिण पश्चिम मानसून के असर से राजस्थान में बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में अनेक जगह भारी से अति भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक लगभग 180 मिलीमीटर बारिश माउंट आबू तहसील में हुई. राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहने का अनुमान है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा भरतपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 22-24 जून को कहीं भारी/अतिभारी बारिश होने की संभावना है.
The post Heavy Rain Alert: ओडिशा-राजस्थान में कुदरत का कहर, बाढ़ और मूसलधार बारिश से तबाही appeared first on Prabhat Khabar.