भारतीय पारी समाप्त होने के बाद ये कैसा इशारा कर रहे थे बेन स्टोक्स? स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया

India369_Team

IND vs EGN 1st Test Ben Stokes Reaction after India finishes 1st Innings: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट में इंडियन बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया. तीन शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे दिन 471 रन पर अपनी पारी समाप्त की. हालांकि एक समय पर भारत 3 विकेट के नुकसान पर 430 रन बना चुका था, लेकिन अगले 41 रन के अंदर भारत ने 7 विकेट गंवा दिए. इसमें इंग्लिश गेंदबाज जोश टंग ने अहम भूमिका अदा की. उन्होंने मैच में कुल 4 विकेट लिए. टंग ने प्रसिद्ध कृष्णा को आउट कर भारत की तूफानी पारी समाप्त की. हालांकि कृष्णा के आउट होने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने जो इशारा किया वह वायरल हो गया. 

यह टंग का भारत के खिलाफ पहला टेस्ट था और उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दूसरे ही सीजन में चार विकेट चटकाए. प्रसिद्ध को आउट करने के बाद स्टोक्स ने दोनों हाथों से ‘खाने’ जैसा इशारा किया, जिसे कमेंटेटर्स ने ‘टेल-एंडर्स पर दावत’ बताया क्योंकि टंग ने प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी पवेलियन भेजा. इसके बाद स्टोक्स ने टंग के साथ हाई-फाइव किया और भारत की पहली पारी 471 रनों पर सिमट गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

इस वायरल एक्शन पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी रिएक्ट किया. शनिवार शाम को उन्होंने ट्वीट कर इसका मतलब भी बताते हुए कहा, “खरगोश पाई खाना. टेलेंडर्स को आउट करना. निचले क्रम को समेटना.”

भारतीय पारी में लगे तीन शतक

इस मैच में कप्तान बेन स्टोक्स ने 20 ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट सिर्फ 66 रन देकर लिए, जबकि जोश टंग ने भी 4/86 के आंकड़े के साथ भारत की पारी को समेटने में मदद की. मैच की बात करें, तो भारत ने मैच के दूसरे दिन अपनी पारी 359/3 से आगे शुरू की थी, जब शुभमन गिल 127 रन और ऋषभ पंत 65 रन पर नाबाद थे. गिल ने 147 रन के साथ अपनी पारी समाप्त की, जबकि ऋषभ पंत ने भी गजब का खेल दिखाते हुए 134 रन बनाए. हालांकि इनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका. 

इंग्लिश पारी में बुमराह ने दिए झटके

भारत की पारी के जवाबद में इंग्लैंड की शुरुआत में बुमराह ने झटका दिया. उन्होंने पहले ही ओवर  की अंतिम गेंद पर बुमराह ने जैक क्रॉउली को एक ऐसी गेंद पर आउट किया जो अंदर आती हुई लग रही थी लेकिन बाहर निकल गई और क्रॉली का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप में करुण नायर ने शानदार कैच पकड़ा. हालांकि इसके बाद ओली पोप और बेन डकेट ने 122 रन की साझेदारी की. पोप ने अपना 9वां शतक पूरा किया, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 203 रन बनाए. 

वहीं बुमराह का स्पैल शानदार रहा, जिसमें उन्होंने 13 ओवर में सिर्फ 48 रन देकर तीन विकेट लिया. हालांकि, पीठ की चोट से वापसी कर रहे बुमराह को ज्यादा ओवर न डालने की भारतीय रणनीति के तहत उन्होंने चाय से पहले सिर्फ एक और ओवर डाला. बुमराह भारत को अंतिम ओवर में चौथी सफलता भी दिला सकते थे, लेकिन एक नो बॉल ने सारा मामला बदल दिया. 

शर्मनाक! लगातार 7वां मैच हारी इंडिया, बेल्जियम के खिलाफ गंवाया मैच तो आग बबूला हुए कोच, विश्वकप की कठिन हुई राह

अच्छा भला खेल रहा था, गिल-गंभीर ने ऋषभ पंत को आउट करा दिया, पूर्व क्रिकेटर ने जताया अंदेशा

जो रूट ने रचा इतिहास, एक साथ सचिन और जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

The post भारतीय पारी समाप्त होने के बाद ये कैसा इशारा कर रहे थे बेन स्टोक्स? स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment