FIH Pro League India vs Belgium: भारतीय टीम का एफआईएच पुरूष प्रो लीग हॉकी के यूरोपीय चरण में खराब प्रदर्शन जारी है और अब बेल्जियम ने उसे 6 -3 से हराया. यह भारतीय टीम की लगातार सातवीं हार है. इस हार के बाद भारतीय कोच क्रेग फुल्टन गुस्से से आग-बबूला थे. उनकी आंखें लाल थीं, आवाज गंभीर और चेहरे पर हमेशा मौजूद रहने वाली मुस्कान का नामोनिशान नहीं था. “हम यहां जीतने आए हैं, *** हारने के लिए नहीं” भारत के कोच ने लाइव टीवी पर गाली देने के लिए तुरंत माफी मांगी, लेकिन अगर वह मैदान पर इंटरव्यू के दौरान इतने नाराज थे, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि ड्रेसिंग रूम के अंदर हाफ-टाइम में उन्होंने कितनी सख्त बात कही होगी.
फुल्टन की बातों का असर जरूर हुआ, लेकिन सिर्फ पांच मिनट तक. ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम के खिलाफ भारत हाफ टाइम तक 0-2 से पीछे था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार फुल्टन की इच्छा के मुताबिक भारतीय टीम (Indian Hockey Team) अटैकिंग मोड में उतरी और अगला गोल दागा और स्कोर 2-2 कर लिया. लेकिन इसके बाद कुछ गड़बड़ हो गई. जो टीम बेल्जियम पर हावी हो रही थी, उसने जैसे अचानक ब्रेक खींच दिए और मुकाबला हाथ से निकल गया. भारत को अंततः 6-3 से हार का सामना करना पड़ा. यह एफआईएच प्रो लीग में उनका एंटवर्प में खेला गया दूसरा अंतिम (पेनल्टिमेट) मुकाबला था.
ऐतिहासिक: लगातार सातवीं शर्मनाक हार मिली
ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय पुरुष टीम यूरोपीय दौरे पर बड़ी उम्मीदों के साथ गई थी और लक्ष्य था एफआईएच प्रो लीग खिताब और 2026 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करना. लेकिन अब टीम लगातार सात मैच हार चुकी है. रविवार को बेल्जियम के खिलाफ होने वाला अंतिम मैच चाहे जैसा भी जाए, टीम भारत एक शर्मनाक रिकॉर्ड के साथ लौटेगी अपनी इतिहास की सबसे लंबी हार की लकीर. इससे पहले 2012 लंदन ओलंपिक में भारत लगातार छह मैच हार चुका था. हालांकि, तब और अब के हालातों में फर्क है. लंदन 2012 में टीम बिखरी हुई और निराशाजनक दिखती थी. इस बार सात हार के बावजूद हालात उतने गंभीर नहीं लगते.
ऐसा रहा हॉकी मैच का हाल
आर्थर वान डोरेन ने पहले ही मिनट में गोल करके दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम को बढत दिला दी. इसके बाद 28वें मिनट में अलेक्जेंडर हेंडरिक्स ने एक और गोल करके यह बढत 2-0 की कर दी. दिलप्रीत सिंह ने 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर भारत के लिये पहला गोल किया और 38वें मिनट में मनदीप सिंह के फील्ड गोल पर भारत ने बराबरी की. भारत का डिफेंस लेकिन चौथे और आखिरी क्वार्टर में चरमरा गया जब बेल्जियम के लिये रोमन डुवेकोट (49वां), थिब्यू स्टोकब्रोएक्स (53वां) और वान डोरेन (54वां) ने फील्ड गोल करके स्कोर 5-2 कर दिया.
विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई करने का टूटा सपना
अमित रोहिदास ने 56वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर भारत के लिये तीसरा गोल किया लेकिन इसके तीन मिनट बाद टॉम बून ने बेल्जियम के लिये एक और गोल दागा. भारत को मैच में नौ और बेल्जियम को छह पेनल्टी कॉर्नर मिले. प्रो लीग के यूरोप चरण में अभी तक एक भी जीत नहीं मिलने के बाद भारत का अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई करने का सपना टूट गया है.
लीग के दौरान सभी से ऐसे हारी टीम इंडिया
भारत को नीदरलैंड ने 2-1 और 3-2 से, अर्जेंटीना ने 3-2 और 2-1 से और आस्ट्रेलिया ने 3-2 और 3-2 से हराया. इन सात में से छह मैच केवल एक गोल के अंतर से हारे गए हैं. शनिवार को भी भारत अंत तक मुकाबले में बना रहा. लेकिन जब स्कोर 2-3 था और भारत बराबरी की कोशिश में आगे बढ़ा, तो डिफेंस में बड़े गैप छूट गए. बेल्जियम ने इसका पूरा फायदा उठाया और भारत ढह गया.
आखिरी मैच फिर से बेल्जियम के खिलाफ होगा
हालांकि टीम मैनेजमेंट अभी घबराने के मूड में नहीं है, लेकिन यह चिंता का विषय जरूर है कि जो टीम लगातार ओलंपिक मेडल जीतने के बाद बड़ी कामयाबी की ओर बढ़ रही थी, वह अब ऐसा लग रहा है जैसे उसे जीतना ही भूल गया हो. भारत नौ टीमों की तालिका में अब 15 अंक लेकर आठवें स्थान पर है. भारत ने लीग में पांच मैच जीते और दस हारे हैं. अब भारत को इस चरण के आखिरी मैच में रविवार को बेल्जियम से ही खेलना है.
लगातार पांचवीं हार, एफआईएच प्रो लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम को बेल्जियम ने 1-5 से दी शिकस्त
अच्छा भला खेल रहा था, गिल-गंभीर ने ऋषभ पंत को आउट करा दिया, पूर्व क्रिकेटर ने जताया अंदेशा
बुमराह की एक गलती ने इंग्लैंड को दे दी राहत, कहीं मुश्किल में न पड़ जाए टीम इंडिया
The post शर्मनाक! लगातार 7वां मैच हारी इंडिया, बेल्जियम के खिलाफ गंवाया मैच तो आग बबूला हुए कोच, विश्वकप की कठिन हुई राह appeared first on Prabhat Khabar.