Samastipur News:बबबबब

India369_Team

Samastipur News: समस्तीपुर : शहर के राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा योग दिवस पर सभाकक्ष में सामूहिक सूर्य नमस्कार, ऊर्जा एवं एकाग्रता विषयांतर्गत योगाभ्यास की विभिन्न क्रियाएं संचालित की गई. अध्यक्षता बरसर डॉ राजीव रौशन ने की. सहायक प्राचार्य डॉ बिरेंद्र दत्ता, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रेमलता शर्मा, सहायक प्राचार्य डॉ स्मिता कुमारी, सहायक प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार, प्रभास कुमार, सोनू कुमार ने भाग लिया. पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय समस्तीपुर में प्राचार्य जितेन्द्र कुमार ने स्वयं योग करके नित्य योग करने पर बल दिया. शिक्षक अनिल कुमार गुप्ता व निगम तिवारी ने अष्टांग योग के महत्व को समझाया. मौके पर चन्द्रशेखर त्रिपाठी, सन्तोष कुमार, राम प्रवेश यादव ने सहयोग किया. रोसड़ा : स्थानीय राम लखन सिंह स्मृति पार्क परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर फिट इंडिया वोट इंडिया के रूप में अनुमंडल प्रशासन एवं पार्क परिवार की ओर से योग दिवस मनाया गया. उद्घाटन एसडीओ संदीप कुमार,चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया एवं पार्क परिवार के अजय महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. योगाचार्य ने अतिथियों को योगाभ्यास कराया. चेंबर के सचिव रमेश गामी, कोषाध्यक्ष विनोद देव, पार्क परिवार के डॉ संजय कुमार पंजियार, डॉ नवीन कुमार शर्मा, विनय महतो, संजीव प्रधान, विनोद देव, महेश महतो, राजेंद्र सेठ, दिलीप महतो, मनोज सतरा, झुन्नू ग्रांय आदि थे. दिलीप टेक्निकल कॉलेज में योग दिवस मनाया गया. मौके पर अध्यक्ष रामबिहारी ठाकुर, प्राचार्य अजीत ठाकुर, योगाचार्य गोपाल सवर्ण, डॉ परमानंद मिश्र, इंद्रेश चौधरी आदि थे. सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में योग दिवस पर योगाभ्यास कराया गया. मोतीपुर के अमृत सरोवर के निकट योगाचार्य के द्वारा योग दिवस पर अभ्यास कराया गया. मौके पर मुखिया प्रेमा देवी,समाजसेवी रंजीत कुमार सहनी थे. शाहपुर पटोरी : आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय के परिसर में प्राचार्य डॉ शशि भूषण कुमार के नेतृत्व में योग कराया गया. व्यवहार न्यायालय परिसर में वरीय न्यायाधीश अखिलेश प्रताप सिंह, न्यायाधीश सचिन कुमार, अविनाश चन्द्रा, संतोष कुमार साह, सदानंद राय, राम विनय कुमार आदि मौजूद थे. सरायरंजन : नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ राजकिशोर के नेतृत्व में योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया. मोहिउद्दीननगर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शनिवार को विश्व योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एचएम दयानन्द कुमार भगत ने कहा कि वैश्वीकरण के इस दौर में जीवन की स्थिरता हेतु हम सभी को योग को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. इस मौके पर मुकेश कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार सुमन, अमृता कुमारी, अनोखी कुमारी, रूपाली बाला, अमन कुमार मुन्ना सिंह, नरेश कुमार मौजूद थे. मोरवा : आरके मेमोरियल स्कूल हुसैनीपुर कौवा चौक में योग शिविर में वीरेंद्र ठाकुर, ऋषि कुमार चौधरी, जुली कुमारी, सूर्य कुमार, आदित्य वर्मा, साजन कुमार, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, रुकमणी कुमारी, अर्चना कुमारी थे. बिथान : प्रभात खबर एजेंसी परिसर में योगाभ्यास का आयोजन किया गया. एजेंसी संचालक शुभम राउत, पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, मुस्कान कुमारी, नैंसी कुमारी, नितेश्वर राउत, श्रेया कुमारी, गोलू कुमार थे. हसनपुर : चीनी मिल उच्च विद्यालय के सभागार, स्पोर्ट्स क्लब मालदह सहित सरकारी व निजी विद्यालय में योगाभ्यास कराया गया. योग प्रशिक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में योगाभ्यास से रासायनिक दवा से मुक्ति मिल सकती है. बीइओ संगीता मिश्रा, एचएम प्रेम कुमार मिश्रा, रुपेश कुमार, हीरा कुमार, अजय कुमार, अंकुश कुमार, सचिन कुमार, बलराम कुमार, छोटू कुमार आदि मौजूद थे. शिवाजीनगर : पल्स टू उच्च विद्यालय शिवाजीनगर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ आलोक कुमार सिंह, प्रमुख डॉ गोविंद कुमार आदि थे. विभूतिपुर : डीबीकेएन कॉलेज नरहन में योग दिवस मनाया गया. शुरुआत योग प्रशिक्षक मुकेश कुमार मिश्रा ने किया. डॉ राम प्रकाश, डॉ यश रंजन, डॉ अंशु आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Samastipur News:बबबबब appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment