Bihar News: बलिया-छपरा-भोजपुर के बीच 25 जून से परिवहन ठप, पीपा पुल बंद होने से बढ़ेगी 100 KM दूरी

India369_Team

Bihar News: बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला महुली गंगा घाट स्थित पीपा पुल 25 जून से अगले आदेश तक खोल दिया जाएगा. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण यह निर्णय लिया गया है. बीते दिनों में नदी के पानी में लगभग एक फीट की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे पुल पर दबाव बढ़ने लगा है. जलस्तर के और बढ़ने की आशंका को देखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया गया है.

टूट जायेगा संपर्क

पुल के खुलते ही बड़हरा प्रखंड का संपर्क बलिया, छपरा और भोजपुर जैसे कई महत्वपूर्ण जिलों से टूट जाएगा. इस पुल के बंद हो जाने से वाहनों को बक्सर या छपरा होकर लंबा रास्ता तय करना होगा, जिससे दूरी में 100 से 150 किलोमीटर तक की बढ़ोतरी हो जाती है. इससे न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि आम लोगों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है.

जोखिम भरा हो जाता है सफर करना

खवासपुर पंचायत के 18 गांवों के लोगों के लिए यह पुल जीवनरेखा जैसा है. इन गांवों के निवासी अब अपने ही प्रखंड मुख्यालय या आरा जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए 75 से 100 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करेंगे. इस दौरान आवागमन का एकमात्र विकल्प नावें रह जाएंगी, जो खासकर बाढ़ के मौसम में बेहद जोखिम भरा होता है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार में स्कूलों का समय बदला, 23 जून से नया टाइम टेबल, जानें कितने बजे शुरू होगी क्लास

The post Bihar News: बलिया-छपरा-भोजपुर के बीच 25 जून से परिवहन ठप, पीपा पुल बंद होने से बढ़ेगी 100 KM दूरी appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment