Bihar National Highways: बिहार को केंद्र से मिला मेगा गिफ्ट, 33 हजार 464 करोड़ रुपये से इन सब का होगा निर्माण

India369_Team

Bihar National Highways: बिहार के लिए साल 2025 चुनावी वर्ष है. ऐसे में बिहारवासियों को राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार की ओर से भी कई सौगातें दी जा रही है. इस बीच कहा जाए तो, केंद्र सरकार की ओर से बिहार को मेगा गिफ्ट मिल गया है. दरअसल, वित्तीय वर्ष 2025-26 में एनएच निर्माण के लिए 33 हजार 464 करोड़ रुपये की सौगात मिली है. इस बड़ी राशि से बिहार में 52 परियोजनाओं के तहत 875 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा, जिसमें 380 किमी एनएच को दो लेन से चार लेन में अपग्रेड किया जाएगा और गंडक नदी पर दो पुल भी बनेंगे. जानकारी के मुताबिक, यह राशि देश के सड़क निर्माण के लिए प्रस्तावित बजट का लगभग एक तिहाई है.

पहली बार एक बार में मिली बड़ी राशि

बता दें कि, सरकार के इस बड़े तोहफे से सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यह राज्य के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. केंद्र की ओर से एनएच निर्माण के लिए एक ही बार में 33 हजार 464 करोड़ की राशि सौंप दी है. इसे लेकर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि, ऐसा पहली बार है जब सरकार ने एक बार में इतनी बड़ी राशि सौंपी है. ऐसे में सभी परियोजनाएं समय पर पूरा हो, इसका हर संभव प्रयास बिहार सरकार की ओर से की जाएगी. साथ ही बताया कि, डबल इंजन की सरकार के कारण बिहार तेज गति से विकास के पथ पर अग्रसर है.

वहीं, जिन सड़कों को मंजूरी मिली है, वे सभी इस प्रकार हैं…

सिंघेश्वर बाईपास में 200 करोड़, सीतामढ़ी से चिरौत तक दो लेन सड़क बनाने में 500 करोड़ खर्च होंगे.

380 किमी एनएच को दो लेन से चार लेन में अपग्रेड किया जाएगा, गंडक नदी पर दो पुल भी बनेंगे.

बेतिया से बगहा के बीच चार लेन सड़क का निर्माण होगा, 69 किमी लंबी इस परियोजना पर 4300 करोड़ खर्च होंगे.

रामजानकी मार्ग मशरख-चकिया-भिठ्ठा मोड़ तक 146 किमी चार लेन सड़क भी शामिल है, इसके लिए 73 सौ करोड़ मंजूर किया गया है.

अरवल बाईपास पर 574 करोड़, दाउदनगर बाईपास पर 931 करोड़, औरंगाबाद बाईपास पर 865 करोड़, समस्तीपुर बाईपास पर 320 करोड़ खर्च होंगे.

वहीं समस्तीपुर से दरभंगा तक दो लेन सड़क बनाने में 220 करोड़ खर्च होंगे.

अरवल से बिहारशरीफ तक चार लेन सड़क बनाने में 2300 करोड़ खर्च होंगे.

डुमरांव बाईपास पर 150 करोड़, वाल्मीकिनगर व्याघ्र परियोजना के नये एलाईनमेंट से 15 किमी बाईपास बनेगा, इसे बनाने में 3000 करोड़ खर्च होंगे.

गंडक नदी पर एनएच 727एए के तहत बेतिया के सेवराही में चार लेन पुल बनेगा, 11 किलोमीटर लंबे इस पुल को बनाने में 1800 करोड़ खर्च होंगे.

जहानाबाद में एनएच 83 पर आरओबी बनाने में 100 करोड़ खर्च होंगे, एनएच 102 पर आरओबी बनाने में 150 करोड़ लगेंगे.

हथुआ और फुलवरिया के बीच आरओबी बनाने में 95 करोड़ खर्च होंगे.

Also Read: बिहार में अब तालाब-पोखर वाले कमाएं लाखों रुपए, बैंक्वेट हॉल से बोटिंग तक… सरकार करेगी पूरी व्यवस्था

The post Bihar National Highways: बिहार को केंद्र से मिला मेगा गिफ्ट, 33 हजार 464 करोड़ रुपये से इन सब का होगा निर्माण appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment