Numerology: इन 3 तारीखों में जन्मे लोगों के नाक पर रहता है गुस्सा, मदद के लिए रहते हैं तैयार

India369_Team

Numerology: हर व्यक्ति की जन्म तारीख में केवल दिन, महीना और साल नहीं छिपा होता, बल्कि छिपा होता है उसका स्वभाव, सोचने का तरीका और जीवन जीने का विशेष रास्ता. अंक ज्योतिष इसी रहस्य को उजागर करने वाला प्राचीन विज्ञान है. अंक ज्योतिष के अनुसार, जब हम जन्म की तारीख के अंकों को जोड़ते हैं, तो एक ऐसा अंक मिलता है, जो हमारे जीवन का निष्कर्ष होता है जिसे मूलांक कहते हैं. ये मूलांक 1 से 9 तक कोई भी हो सकता है. साथ ही हर अंक किसी खास ग्रह से जुड़ा होता है. ऐसे में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उन 3 तारीखों में जन्मे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाक पर गुस्सा रहता है. तो चलिए जानते हैं इन तारीखों में जन्मे लोगों के बारे में विस्तार से. 

ये हैं मूलांक और जन्मतिथि 

अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 9, 18 और 27 को हुआ है, उनका मूलांक 9 होता है. इस मूलांक के लोगों का ग्रह स्वामी मंगल होता है. 

यह भी पढ़ें- Numerology: घर में राजा और ससुराल में महराजा जैसे रहते हैं इन तारीखों में जन्मे लड़के 

यह भी पढ़ें- Numerology: गहरे राज दिल में दफन किए रहती हैं इन 3 तारीखों में जन्मी लड़कियां

मूलांक 9 के लोग कैसे होते हैं?

नाक पर रहता है गुस्सा 

मूलांक 9 के लोग बहुत गुस्सैल स्वभाव के होते हैं. इनका गुस्सा हमेशा नाम पर रहता है. साथ ही ये हर बात पर जल्द बुरा मान जाते हैं. हालांकि, ये गुस्से में कभी फैसला नहीं लेते हैं. 

सबकी मदद करते हैं 

मूलांक 9 के लोग बहुत मददगार किस्म के होते हैं. ये हर किसी की जरूरत और मदद करना पसंद करते हैं. इनको अपने परिवार की सेवा करना बहुत अच्छा लगता है. इसके अलावा, ये लोग अपनी बातों से हर किसी को खुश कर देते हैं. 

सच बोलते हैं 

मूलांक 9 के लोग हमेशा सच बोलना पसंद करते हैं. इनके इस व्यवहार से कई लोग इनसे दूर रहते हैं. लेकिन, फिर भी ये हमेशा सच का साथ देते हैं. इसके अलावा, ये अपने पार्टनर के साथ रिश्ता बहुत शिद्दत के निभाते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: दोस्तों को कभी अकेले नहीं छोड़ते इस मूलांक में जन्में लोग, हर महफिल की होते हैं जान

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

The post Numerology: इन 3 तारीखों में जन्मे लोगों के नाक पर रहता है गुस्सा, मदद के लिए रहते हैं तैयार appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment