Happy Yoga Day 2025 Wishes: योग दिवस पर भेजें दिल और आत्मा को छूने वाले धार्मिक विचार

India369_Team

Happy Yoga Day 2025 Wishes, Spritual Quotes: आज 21 जून को पूरी दुनिया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (Yoga Day 2025) मना रही है. लेकिन क्या योग सिर्फ शरीर को लचीला बनाने के लिए है? नहीं — योग एक ऐसा दिव्य मार्ग है जो व्यक्ति को आत्मा से परमात्मा तक जोड़ता है. यह भारत की वह सनातन परंपरा है, जो आज वैश्विक चेतना का हिस्सा बन चुकी है.

योग क्या है?

योग का शाब्दिक अर्थ है – ‘जुड़ाव’.यह केवल शरीर और मन का संतुलन नहीं, बल्कि आत्मा और ब्रह्म के मिलन का मार्ग है. श्रीकृष्ण ने भगवद्गीता में कहा है — “योगः कर्मसु कौशलम्”, यानी हर कर्म को पूर्णता और श्रद्धा से करना ही सच्चा योग है.

योग क्यों जरूरी है?

आज के दिन, जब करोड़ों लोग योगासन करते हैं, तब हमें यह समझना चाहिए कि योग एक आंतरिक यात्रा है — अहंकार से विनम्रता तक, अव्यवस्था से एकाग्रता तक, और भ्रम से शांति तक. यह मन, वाणी और कर्म को संतुलित करने की साधना है.

योग दिवस 2025 पर प्रेरणादायक और अध्यात्मिक कोट्स

Happy Yoga Day 2025: योग वह प्रकाश है

“योग वह प्रकाश है, जो एक बार जल जाए तो कभी बुझता नहीं।” — बी. के. एस. अयंगर

Happy Yoga Day 2025: ध्यान योग का हृदय

“ध्यान योग का हृदय है, आत्मा से संवाद का माध्यम है.” — पतंजलि

Happy Yoga Day 2025: पहले स्वयं को जानो

“पहले स्वयं को जानो, फिर विश्व को अपनाओ.”

Happy Yoga Day 2025: सच्चा योग वही है

“सच्चा योग वही है जहां सांस चलती है, लेकिन मन स्थिर रहता है.”

योग को जीवन में कैसे उतारें?

योग दिवस पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि योग को केवल एक दिन का उत्सव न मानें, बल्कि इसे जीवनशैली और आत्मिक अनुशासन के रूप में अपनाएं. यही योग हमें संसार की दौड़-भाग में भी भीतर से शांत रहना सिखाता है.

The post Happy Yoga Day 2025 Wishes: योग दिवस पर भेजें दिल और आत्मा को छूने वाले धार्मिक विचार appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment