खरसावां. खरसावां प्रखंड की हरिभंजा पंचायत में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार का उद्घाटन प्रमुख मनेंद्र जामुदा, बीडीओ प्रधान माझी, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव, मुखिया सिद्धेश्वर जोंको, सुनीता तापे आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रमुख मनेंद्र जामुदा ने लोगों से जागरूक होकर सरकारी योजानओं का लाभ उठाने की अपील की. कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय बहुल ग्रामों में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है. साथ ही पात्र लाभुकों की पहचान कर त्वरित सेवा प्रदान करना तथा सेवा संतृप्ति सुनिश्चित करना है. बीडीओ प्रधान माझी ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत आदिवासी समुदायों को संतृप्ति मोड में सशक्त बनाने 17 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 25 महत्वपूर्ण गतिविधियों को शामिल किया गया है. इस दौरान शिविर में 178 आवेदन मिले, इसमें से 54 आवेदनों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. इस दौरान सरकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने के लिये आवेदन भी लिये गये.
कुचाई के बारुहातु में लगा जनता दरबार
कुचाई प्रखंड की बारुहातु पंचायत भवन में शुक्रवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम, पंचायत की मुखिया रेखामुनी उरांव, पंचायत समिति सदस्य चांदमुनी मुंडा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. वहीं राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गयी. लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर रमेश द्विवेदी, बीना बांकिरा, दशरथ उरांव, धर्मेंद्र सांडिल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Seraikela Kharsawan News : सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं : प्रमुख appeared first on Prabhat Khabar.