नालंदा महिला कॉलेज में शुल्क वसूली को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

India369_Team

बिहारशरीफ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बिहारश्री इकाई ने शुक्रवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ इंद्रजीत सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर नालंदा महिला कॉलेज, बिहारशरीफ में छात्राओं से मनमाने ढंग से शुल्क वसूली के मुद्दे को उठाया. इस दौरान अभाविप नालंदा जिला संयोजक प्रतीक राज ने कहा कि नालंदा महिला कॉलेज के द्वारा छात्राओं से 1680 और 2280 रुपये तक की फीस ली जा रही है, जबकि सरकार और विश्वविद्यालय का स्पष्ट आदेश है कि एससी, एसटी व छात्राओं से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाए. उन्होंने बताया कि जब इस संबंध में कॉलेज प्रशासन से बात की गई तो प्राचार्य ने साफ शब्दों में कहा इस कॉलेज में पैसे तो लिए ही जाएंगे’, जो स्पष्ट रूप से तानाशाही और सरकार के निर्देश की अवहेलना है. प्रतीक राज ने कहा कि कॉलेज में अधिकांश छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग से आती हैं. ऐसे में इस तरह की शुल्क वसूली उन्हें उच्च शिक्षा से वंचित कर सकती है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साहिल मेहता ने मांग की कि तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क पर रोक लगाई जाए. जिन छात्राओं से शुल्क वसूला गया है, उन्हें वापस किया जाए. प्राचार्य के रवैये की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए. इस अवसर पर अदिति कुमारी, नंदनी कुमारी, शिवानी कुमारी, नेहा कुमारी, सुहानी कुमारी, विवेक कुमार, सोनू कुमार, पीयूष राज, अविनाश कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post नालंदा महिला कॉलेज में शुल्क वसूली को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment