सरायकेला. रथयात्रा को लेकर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ निवेदिता नियति की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुमंडल में रथयात्रा का आयोजन शांतिपूर्वक करने को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में रथ यात्रा सह रथ मेला में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि 26 जून को नेत्रोत्सव है. जबकि 27 जून को रथयात्रा है. सरायकेला की रथयात्रा में दो दिन में भगवान जगन्नाथ अपनी मौसी के घर पहुंचेंगे. इसलिए 28 जून को भगवान जगन्नाथ अपने बडे़ भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी पहुंचेंगे. 28 जून से ही सरायकेला में मेला का शुभारंभ होगा.
सुरक्षा व वाॅलंटियर्स को लेकर चर्चा की गयी: बैठक में बताया गया कि सरायकेला में इस वर्ष नये रथ का निर्माण किया गया है, जिसमें भीड़ अधिक होने का अनुमान है. इसे लेकर पुलिस बल के साथ महिला पुलिस बल की तैनाती को लेकर चर्चा की गयी. समिति की ओर से बताया गया कि इस वर्ष चार दिन अधिक मेला चलेगा. मेला में काफी भीड़-भाड़ होती है. इसलिए पुलिस बल की तैनाती किया जाय. बैठक में सरायकेला, खरसावां, कुचाई, सीनी एवं आदित्यपुर में रथयात्रा की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. एसडीओ ने रथयात्रा को लेकर सड़क, नाली कार्य को 23 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया.सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे : एसडीपीओ
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सावैयां ने बताया पुलिस प्रशासन की ओर से मेला में महिला व पुरुष बल की तैनाती की जायेगी. उन्होंने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न होने पाएं. एसडीपीओ ने सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी को मेला में असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया.बैठक में ये थे उपस्थित :
बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, मेला समिति के मनोज चौधरी, जगन्नाथ सेवा समिति के राजा सिंहदेव, विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य, सुमित महापात्र, छोटेलाल साहू, रूपेश साहू, चित्रा पटनायक, भोला महंती, लिपु महंती सहित कई थाना के प्रभारी भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Seraikela Kharsawan News : रथयात्रा मेला में महिला पुलिस की होगी तैनाती appeared first on Prabhat Khabar.