Road Accident: तेज रफ्तार बाइक की सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टक्कर, दो दोस्तों की मौत

India369_Team

Road Accident: बिहार के सहरसा जिले के जलई थाना इलाके में एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना स्टेट हाईवे 17 के मुरली मोड़ से लगभग 200 मीटर पीछे की है. मृतकों की पहचान बघवा निवासी रोशन कुमार (19) और सोनू कुमार (20) के रूप में हुई है.

बाजार से घर लौटते वक्त हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोशन अपनी बाइक से अपने दोस्त सोनू को लेकर बलुआहा बाजार घरेलू कार्यों के लिए गया था. लौटते वक्त बाइक की टक्कर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से हो गई. इस घटान में दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जांच में जुटी पुलिस

जलई थानाध्यक्ष ममता कुमारी के अनुसार पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस घटना से स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. लोगों ने सड़क हादसा रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगे 19 सीटर विमान, सफर शुरू होने का रास्ता साफ

The post Road Accident: तेज रफ्तार बाइक की सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टक्कर, दो दोस्तों की मौत appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment