Kuberaa में धनुष ने अपने किरदार को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- तिरुपति की सड़कों पर भीख…

India369_Team

Kuberaa: साउथ सुपरस्टार धनुष अपनी हर फिल्म में अपने अभिनय और समर्पण से दर्शकों को चौंका देते हैं. उनकी नई क्राइम थ्रिलर फिल्म ” आज, 20 जून, को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है.

शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक भिखारी की जिंदगी पर आधारित है, जिसकी दुनिया एक दिन पूरी तरह से बदल जाती है. लेकिन असली हैरानी की बात ये है कि इस किरदार के लिए धनुष ने खुद तिरुपति की सड़कों पर भीख मांगी और कूड़ेघर में शूटिंग की. उन्होंने खुद इस बात को फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में स्वीकारते हुए बात की.

‘मुझे तिरुपति की सड़कों पर भीख…’

धनुष ने कहा, “मैंने निर्देशक के नाम और प्रतिष्ठा पर भरोसा करते हुए तुरंत फिल्म के लिए हामी भर दी थी लेकिन आखिर में उन्होंने मुझे तिरुपति की सड़कों पर भीख मांगने पर मजबूर कर दिया. कुबेर मेरी 51वीं तमिल फिल्म है और सर (वाथी) के बाद मेरी दूसरी तेलुगु फिल्म है. दरअसल, शेखर सर ने सर (वाथी) से पहले ही कुबेर की स्क्रिप्ट मेरे पास भेजी थी.”

एक्टर ने पिप्पी पिप्पी दम दम दम सॉन्ग लॉन्च के दौरान बताया था कि उन्होंने तिरुपति के सड़कों के अलावा कूड़ेघर में भी शूटिंग की.

फिल्म के बारे में…

धनुष की यह फिल्म 51वीं तमिल फिल्म और दूसरी तेलुगु फिल्म है. फिल्म में उनके साथ नागार्जुन, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ और दलीप ताहिल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. बता दें कि यह फिल्म न केवल एक मनोरंजक कहानी है, बल्कि यह लालच, महत्वाकांक्षा और नैतिक संघर्ष जैसे गहरे विषयों पर आधारित है. इसे IMDb पर 8.4 रेटिंग मिल चुकी है, जो इसे इस साल की टॉप फिल्मों में एक मजबूत कंटेंडर बनाती है.

यह भी पढ़े: Sitaare Zameen Par के प्रीमियर में सलमान के बॉडीगार्ड ने आमिर खान के बेटे संग कर डाली ऐसी हरकत, लोग बोले- हद है…

The post Kuberaa में धनुष ने अपने किरदार को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- तिरुपति की सड़कों पर भीख… appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment