Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड कछुए की चाल चल रही हाउसफुल 5, कलेक्शन चौंका देगी

India369_Team

Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने के बाद अक्षय कुमार की कॉमिक एंटरटेनर ‘हाउसफुल 5’ अपने तीसरे हफ्ते में एंटर कर गई है. दो हफ्ते जहां फिल्म ने धुआंधार कमाई करते हुए 4 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. हालांकि अब यह धीमी पड़ने लगी है. तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित यह फिल्म 6 जून को रिलीज हुई और अपने अनोखे ट्विस्ट दो क्लाइमेक्स से तहलका मचा दिया. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड इसने कितने करोड़ कमाए.

वर्ल्डवाइड हाउसफुल 5 ने कमाए इतने करोड़

अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने 14वें दिन दुनियाभर में 256.35 करोड़ की कमाई की. वहीं भारत में मूवी का टोटल कलेक्शन 168.1 करोड़ हो गया है. इसे 240 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाया गया है. कलेक्शन 300 करोड़ तक जाएगी, तब जाकर यह कुछ कमाल दिखा पाएगी. अब बॉक्स ऑफिस पर इसे आमिर खान की सितारे जमीन पर से कड़ी टक्कर मिलेगी, क्योंकि इसे मूवी को भी दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है.

क्या है हाउसफुल 5 की कहानी

फिल्म की कहानी एक आलीशान क्रूज शिप पर एक डॉक्टर की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है. शिप पर सवार सभी यात्री और मेहमान पुलिस के घेरे में आ जाते हैं. हालांकि इल्जाम तीनों जॉली पर लगता है. हालांकि बाद में कातिल कोई और ही निकलता है. इसमें दो क्लाइमेक्स हैं, जिनमें हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B शामिल हैं. हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख, फरदीन खान, डिनो मोरिया, जैकी श्रॉफ और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे तरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया है और साजिद नाडियाडवाला, फिरोजी खान ने इसे प्रोड्यूस किया है.

यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार एंटरटेनमेंट की होगी बारिश, रिलीज हुई ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज

The post Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड कछुए की चाल चल रही हाउसफुल 5, कलेक्शन चौंका देगी appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment