प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में वे जसौली में सभा को संबोधित करेंगे। PM खुली गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते हुए मंच तक जा रहे हैं। भीड़ से PM के ऊपर फूल बरसाए जा रहे हैं। मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं। प्रधानमंत्री प्रदेश के 51 हजार लोगों को PM आवास योजना की पहली किस्त सौंपेंगे। वैशाली में नई रेल लाइन और पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करेंगे। पटना में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत बने STP का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सीवान से करीब 10 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मंच पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह, सांसद उपेंद्र कुशवाहा, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, कविता कुशवाहा और सतीश दुबे मौजूद हैं। चुनावी साल में 6 महीने में PM का ये चौथा बिहार दौरा है। इससे पहले वे भागलपुर, मधुबनी, पटना, शाहबाद के इलाके में जनसभा कर चुके हैं। सभा स्थल की कुछ तस्वीरें….. PM मोदी दिखाएंगे वंदे भारत को हरी झंडी सीवान से PM बिहार को नई वंदे भारत की सौगात देंगे। ये ट्रेन पटना से गोरखपुर के बीच चलेगी। ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। पटना से मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया के रास्ते गोरखपुर की दूरी 7 घंटे में तय करेगी। इसके साथ ही PM वैशाली-देवरिया रुट पर नई ट्रेन की शरुआत करेंगे।
source
सीवान में PM मोदी,खुली गाड़ी से मंच तक जा रहे:10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे; पटना-गोरखपुर वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
Leave a Comment
Leave a Comment