Sunjay Kapur Funeral: करिश्मा का बेटा या तीसरी पत्नी का लाडला- किसने दी संजय कपूर को मुखाग्नि ? नम आंखों से दी सबने विदाई

India369_Team

Sunjay Kapur Funeral: करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को लंदन में निधन हो गया था. संजय की मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ था. 53 साल की उम्र में संजय ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 19 जून को दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया गया. करिश्मा अपने एक्स-हसबैंड के अंतिम संस्कार में अपने दोनों बच्चों कियान और समायरा के साथ मौजूद रही. इस दौरान समायरा और कियान फूट-फूट कर रोते दिखे. जबकि एक्ट्रेस भी इमोशनल दिखी. संजय को मुखाग्नि किसने दी, आपको बताते हैं.

संजय कपूर को किसने दी मुखाग्नि?

19 जून को दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर संजय कपूर का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव, उनके परिवार वाले और उनके दोस्त शामिल हुए. इस दौरान करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान बहुत भावुक हो गए और अपनी मां के गले लगकर रोने लगे. एक्ट्रेस भी भावुक हो गई थी और इस दौरान करीना कपूर और सैफ अली खान ने उन्हें सपोर्ट किया. कई मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार, संजय को मुखाग्नि, करिश्मा और उनके बेटे मुखाग्नि दी. बता दें कि प्रिया और संजय का एक बेटा है जिसका नाम अजारियस है.

22 जून को है प्रार्थना सभा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नोट के अनुसार, 22 जून को 4-5 बजे दिल्ली के ताज पैलेस में प्रार्थना सभा रखी गई है. इस नोट में करिश्मा कपूर का नाम नहीं था, लेकिन उनके दोनों बच्चों समायरा और कियान का नाम मेंशन था. इसके अलावा इसमें संजय की मां रानी सुरिंदर कपूर, उनकी पत्नी प्रिया सचदेव, उनकी बेटी सफीरा और अजारिया का नाम लिखा हुआ था.

कैसी हुई थी संजय कपूर की मौत?

12 जून को संजय कपूर का निधन हुआ था. एक पोलो मैच के दौरान एक मधुमक्खी को उन्होंने निगल लिया, जिसने गले में डंक मार दिया और उसकी वजह से उन्हें हार्ट अटैक आ गया. हालांकि मौत के कारण को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें– Karisma Kapoor Sunjay Kapur Last Photo: करिश्मा संग संजय कपूर की आखिरी फोटो वायरल, इस 1 शख्स के लिए साथ आए थे एक्स कपल

The post Sunjay Kapur Funeral: करिश्मा का बेटा या तीसरी पत्नी का लाडला- किसने दी संजय कपूर को मुखाग्नि ? नम आंखों से दी सबने विदाई appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment