Housefull 5 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच नरगिस फाखरी का बड़ा खुलासा, बताया पार्ट 3 और 5 में से कौन बेहतर?

India369_Team

Nargis Fakhri on Housefull 5 vs Housefull 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी हाल ही में टीवी9 भारतवर्ष के खास कार्यक्रम न्यूज 9 ग्लोबल समिट में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने अपनी अब तक की बॉलीवुड जर्नी, फिल्मों में वापसी और भविष्य की प्लानिंग को लेकर खुलकर बातचीत की. विदेश से आकर बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली नरगिस ने कहा कि उन्होंने इस इंडस्ट्री में काफी कुछ सीखा और खुद को ढाला. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी लेटेस्ट फिल्म हाउसफुल 5 और हाउसफुल 3, जिसमें वह काम कर चुकी हैं, में बेहतर कौन था.

हाउसफुल 3 या हाउसफुल 5: क्या कहा नरगिस ने?

डायरी ऑफ अ रॉकस्टार के सेगमेंट में इंटरव्यू के दौरान जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि हाउसफुल 3 और हाउसफुल 5 में से कौन सी फिल्म उन्हें ज्यादा पसंद है, तो उन्होंने कहा, “ये कैसा सवाल है. मैं दोनों में एक को कैसे चूज कर सकती हूं. हाउसफुल 3 में काम करना काफी शानदार था और हाउसफुल 5 में भी काम करना उतना ही शानदार रहा. दोनों में बस हेडस्पेस का अंतर था. हाउसफुल 3 में मैं जितना इनवॉल्व्ड थी फिल्म में उसके ज्यादा मैं हाउसफुल 5 में इन्वॉल्व्ड थी. मैं ज्यादा लोगों से बात करती नजर आई. मैं सभी के साथ घुली-मिली और लोगों को ज्यादा बेहतर ढंग से समझ पाई. मैं इस दौरान बहुत ज्यादा ऑथेंटिक थी और मैंने खुद भी काफी एंजॉय किया.

अगर एक्ट्रेस ना होतीं तो क्या बनतीं?

नरगिस फाखरी ने एक दिलचस्प जवाब तब दिया जब उनसे पूछा गया कि अगर वे फिल्म इंडस्ट्री में ना होतीं तो क्या कर रही होतीं. एक्ट्रेस ने कहा कि वे हॉलेस्टिक हीलर बनतीं. उन्होंने इस विषय पर काफी पढ़ाई और रिसर्च की है और उनका झुकाव हमेशा से स्पिरिचुअल अप्रोच की ओर रहा है.

फिल्मों में हुई हैं वापसी

नरगिस फाखरी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इसके अलावा वह जल्द ही पावरस्टार पवन कल्याण के साथ ‘हरि हीरा मल्लू’ में नजर आएंगी. दो साल के ब्रेक के बाद उनकी ये वापसी फैंस के लिए बड़ी खुशी की बात है.

यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection Day 71: 71वें दिन भी सनी देओल की ‘जाट’ नहीं दिखा पाई कमाल, जानें हिट हुई या फ्लॉप

The post Housefull 5 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच नरगिस फाखरी का बड़ा खुलासा, बताया पार्ट 3 और 5 में से कौन बेहतर? appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment