ईरान ने दागी लॉन्ग रेंज बैलेस्टिक मिसाइलें, पूरा अस्पताल उड़ा दिया

India369_Team
ईरान और इजरायल के बीच जंग सातवें दिन में प्रवेश कर गई है। हर गुजरते दिन के साथ दोनों की तरफ से एक दूसरे पर किए जा रहे हमले भीषण होते जा रहे है। ईरानी मिसाइलों ने दक्षिणी इजराइल में एक प्रमुख चिकित्सा सुविधा और तेल अवीव में स्टॉक एक्सचेंज की इमारत को निशाना बनाया है। ईरान ने इजरायल के एक अस्पताल को निशाना बनाया है। ईरान ने इजरायल पर लॉन्ग रेंज बैलेस्टिक मिसाइलें दागी हैं और इससे इजरायल को नुकसान हो रहा है। इजरायल के अस्पताल पर इस तरह के हमले की ये पहली तस्वीर है। जहां ईरान ने इजरायल के सरोका अस्पताल को निशाना बनाया। हमले में सरोका अस्पताल में अफरा तफरी मच गई और लोग वहां से भागते दिखें। अस्पताल को भी इस हमले में नुकसान हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: Trump के एयरक्राफ्ट कैरियर मीडिल ईस्ट पहुंच ही रहे थे कि ईरान की तरफ से हुई ऐसे शख्स की एंट्री, जो पहले बम दागता है, फिर करता है कोई बात

वहीं इजरायल ने इस हमले से पहले ईरान के न्यूक्लियर रिएक्टर्स और कई शहरों को निशाना बनाया। 40 फाइटर जेट्स से तेहरान समेत ईरान के कई शहरों पर हमला किया और अराक रिएक्टर पर बमबारी की। जिसके बाद में ईरान कुछ इस अंदाज में सामने आया। जहां उसने तस्वीरें जारी कर दिखाई कि वो किस तरह की लॉन्ग रेंज बैलेस्टिक मिसाइलें इजरायल पर दाग रहा है और वो खुद पर हो रहे हमले का बदला ले रहा है। इसी क्रम में सरोका अस्पताल पर भी ईरानी मिसाइल आकर गिरी और इजरायल के इस अस्पताल को बड़ा नुकसान हुआ है। अस्पताल पर हमला देख नेतन्याहू भड़क उठे हैं। वो तेहरान और उसके हुक्मरानों से बदला लेने की बात कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Modi के साथ गंदा खेल करने वाले थे ट्रंप, अपनी सूझबूझ से भारत ने अमेरिकी साजिश को कैसे मिट्टी में मिलाया?

रिपोर्टों में कहा गया है कि इजराइल ने मध्य ईरान में अराक और खोंडब के निवासियों को खाली करने की चेतावनी जारी की है। इस बीच, इजरायल और ईरान के बीच लड़ाई जारी रहने के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि अमेरिका भी इस संघर्ष में शामिल हो सकता है। “मैं ऐसा कर सकता हूं, मैं ऐसा नहीं भी कर सकता। मेरा मतलब है, कोई नहीं जानता कि मैं क्या करने जा रहा हूं,” डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में संवाददाताओं से कहा, मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने के बीच जब इजरायल ने तेहरान में सैन्य ठिकानों पर हवाई हमलों की जिम्मेदारी ली, जिसमें ईरान का “आंतरिक सुरक्षा मुख्यालय” भी शामिल है।

source

Share This Article
Leave a Comment