Iran Israel War: पुतिन ने दी ट्रंप को चेतावनी, कहा- ‘ईरान-इजरायल जंग में अमेरिका कूदा तो बिगड़ेंगे हालात’

India369_Team

Iran Israel War: ईरान और इजराइल की जंग को लेकर रूस ने अमेरिका को चेतावनी दी है. रूस की ओर से गुरुवार को कहा गया कि अमेरिकी ईरान पर सीधा हमला न करे. रूस ने चेतावनी देते हुए कहा कि इससे मध्य-पूर्व की के हालात और ज्यादा बिगड़ जाएंगे. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा कि अगर अमेरिका ईरान के खिलाफ अपनी सेना भेजेगा तो हालात बिगड़ जाएंगे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि पुतिन और जिनपिंग ने फोन पर बात कर ईरान पर इजरायली हमले की कड़ी निंदा की है.

चीन ने की युद्ध रोकने की अपील

चीन ने ईरान और इजराइल के बीच जारी लड़ाई को तुरंत बंद करने की अपील की है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन संघर्ष में शामिल दोनों पक्षों ईरान और इजराइल से अपील करता है कि वे क्षेत्र के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए तुरंत युद्ध रोक दें. इससे पहले रूस भी युद्ध में मध्यस्थता करने की बात कह चुका है. बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मीडिया से बातचीत करते हुए पुतिन ने कहा कि मॉस्को दोनों देशों के बीच एक ऐसा समझौता कराने में मध्यस्थता कर सकता है, जिससे ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ा सके और साथ ही इजराइल की सुरक्षा को लेकर उसकी चिंताएं भी दूर की जा सके.

18061 ap06 18 2025 000057a
Iran israel war

इजराइल-ईरान के बीच हमले जारी

ईरान और इजराइल के बीच जंग जारी है. गुरुवार को ईरान ने एक बार फिर इजराइल पर मिसाइलों से हमला किया. ईरान की मिसाइलें दक्षिणी इजराइल के मुख्य अस्पताल पर गिरी. इस हमले से भारी तबाही मची है. ईरान की मिसाइलें  तेल अवीव के पास एक ऊंची इमारत समेत कई अन्य आवासीय भवनों पर गिरीं. इस हमले से नाराज इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता का अस्तित्व नहीं बचेगा. इजराइल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा के अनुसार इन हमलों में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं. इधर, इजराइल ने ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर पर हमला किया. ईरान के विशाल परमाणु कार्यक्रम पर यह हमला संघर्ष के सातवें दिन किया गया. 

The post Iran Israel War: पुतिन ने दी ट्रंप को चेतावनी, कहा- ‘ईरान-इजरायल जंग में अमेरिका कूदा तो बिगड़ेंगे हालात’ appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment