Patratu Dam Water Level: लगातार बारिश से पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ा, आसपास के इलाकों में जलमाव

India369_Team

Patratu Dam Water Level| Jharkhand Heavy Rain| पतरातू, (रामगढ़), अजय कुमार : रामगढ़ जिले के पतरातू में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश से पतरातू क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पतरातू-रांची मुख्य सड़क मार्ग के भगत सिंह चौक से लेकर पीटीपीएस काली मंदिर तक सड़कें नदी-नाले में तब्दील हो गयी हैं. कई इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है. पीटीपीएस काली मंदिर के समीप पहाड़ी नाला उफान पर है, जिससे सड़क पर आवागमन ठप हो गया है. खेतों में पानी भर जाने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पतरातू क्षेत्र के शहीद चौक के पास कई दुकानों, होटलों व घरों में पानी घुस गया है, जिससे स्थानीय लोगों समेत व्यवसायियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दामोदर व नलकारी उफान पर

दामोदर नद उफान पर है, तो पतरातू डैम से जुड़ने वाली नलकारी नदी के जलस्तर में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. फिलहाल डैम का जलस्तर 1322 आरएल (रेडियस लेवल) पर पहुंच चुका है. डैम की स्थिति को लेकर पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के प्रशासक एसके पांडा ने बताया कि लगातार बारिश के चलते डैम पर दबाव बना हुआ है.

Patratu Dam Water Level News Today 1
पतरातू-रांची घाटी मार्ग नवकार पुल का दृश्य. फोटो : प्रभात खबर

जलस्तर 1328 पहुंचने पर पतरातू डैम के गेट खोले जायेंगे

उन्होंने बताया कि यदि जलस्तर 1328 आरएल तक पहुंचता है, तो सुरक्षा के लिहाज से डैम के गेट को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डैम पर विशेष निगरानी के लिए कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. प्रशासक ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि डैम और नदियों के किनारे बच्चों व मवेशियों को न ले जाएं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Patratu Dam Water Level
पतरातू-रांची मुख्य मार्ग शहीद चौक नदी में तब्दील. फोटो : प्रभात खबर

रेलवे कॉलोनी के कई घरों में छत से टपक रहा पानी

रेलवे कॉलोनी के कई आवासों में छतों से पानी टपकने की शिकायतें मिल रही हैं. लोग प्लास्टिक और बाल्टी के सहारे पानी रोकने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन कोई राहत नहीं है. रेल प्रशासन की ओर से अब तक राहत कार्य की पहल नहीं की गयी है, जिससे रेलकर्मियों में आक्रोश है. रेल कर्मी अपने आवासों के ऊपर प्लास्टिक लगाकर पानी रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

Patratu Dam Water Level News
पतरातू रेलवे गेट से रेलवे स्टेशन जाने वाला रास्ता पानी से जलमग्न हुआ. फोटो : प्रभात खबर

इसे भी पढ़ें

Tenughat Dam Water Level: तेनुघाट डैम का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, 8 गेट खोले गये

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में भारी बारिश से 2 छात्रों समेत 3 की मौत, नदियां उफान पर, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Heavy Rain Red Alert: 24 घंटे में भारी बारिश से रांची, बोकारो समेत 11 जिलों में बाढ़ का खतरा, IMD का अलर्ट

झारखंड में भारी बारिश से टाटानगर स्टेशन के यार्ड में पानी भरा, ट्रेन का रूट बदला

The post Patratu Dam Water Level: लगातार बारिश से पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ा, आसपास के इलाकों में जलमाव appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment