54 की उम्र में भी राहुल गांधी क्यों लगते हैं यंग? डाइट और वर्कआउट को जान रह जाएंगे हैरान

India369_Team

Rahul Gandhi Fitness: गंभीर मुद्दों को तथ्यों के साथ सदन में रखना, सड़क पर उतर कर जनता से सीधा संवाद करना और बिजी शिड्यूल के बीच भी जबरदस्त फिटनेस बनाए रखना. आज के समय में राहुल गांधी की यही पहचान है. 19 जून को यानी गुरुवार को वे अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. लेकिन इतनी उम्र के बावजूद उनकी दमकती त्वचा और फिट बॉडी के साथ साथ दमदार स्टेमिना के लिए वे अक्सर चर्चा में रहते हैं. उन्हें देखकर कई लोग यही सवाल करते हैं- “इतनी एनर्जी आखिर आती कहां से है?” इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनके हेल्थ हैबिट्स, डाइट और वर्कआउट रूटीन के बारे में, जो उन्हें उम्र से कहीं ज्यादा यंग और एक्टिव बनाए रखते हैं.

सादा और संतुलित भोजन है राहुल की थाली का राज

राहुल गांधी किसी ट्रेंडी डाइट या महंगे हेल्थ सप्लीमेंट्स के पीछे नहीं भागते. उनका सिंपल फंडा है “जितना सादा, उतना फायदा.” इसका खुलासा उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक मीडिया चैनल से बात करते हुए किया था. उन्होंने उस वक्त अपनी डेली रूटीन और अपने खान-पान के बारे में खुलकर बात किया था.

  • उन्होंने कहा था कि वे दिन की शुरुआत गुनगुने पानी या नींबू पानी से करते हैं.
  • दिनभर हाइड्रेटेड रहने के लिए वे नारियल पानी, ग्रीन टी और हर्बल ड्रिंक्स लेते हैं.
  • थाली में हमेशा हरी सब्जियां, दाल, रोटी, फल और सलाद को प्राथमिकता देते हैं. घर का बना पौष्टिक खाना उनकी पहली पसंद होती है.
  • वे मसालेदार, तला-भुना, जंक और शुगर हाई फूड्स से हमेशा दूर रहते हैं.

Also Read: गीता के 7 उपदेशों में है पर्सनालिटी को बेहतर करने का मंत्र, फॉलो कर लिया को हर जगह होगी तारीफ

image 232
54 की उम्र में भी राहुल गांधी क्यों लगते हैं यंग? डाइट और वर्कआउट को जान रह जाएंगे हैरान 6

Pic Credit- Meta AI

क्या नहीं खाते

  • राहुल गांधी जितना हो सके चीनी, चावल और प्रोसेस्ड फूड्स से दूरी बनाए रखते हैं.
  • कटहल और मटर जैसे कुछ खास आइटम्स खाने से भी वे परहेज करते हैं.
  • देर रात को भोजन करने के साथ साथ वे ओवरईटिंग से भी बचते हैं

नॉनवेज में भी है सेलेक्टिव टेस्ट

  • राहुल गांधी को नॉनवेज बेहद पसंद है लेकिन वहां भी उनका टेस्ट साफ है. नॉन वेज आइटम्स में वे चिकन टिक्का, सींक कबाब, प्लेन ऑमलेट खाना पसंद करते हैं.
  • राहुल गांधी को सीफूड और मटन भी पसंद है लेकिन वे इसे सीमित मात्रा में ही खाते हैं.
  • फास्ट फूड की बजाय वे ग्रिल्ड और हेल्दी ऑप्शन्स पसंद करते हैं
image 233
54 की उम्र में भी राहुल गांधी क्यों लगते हैं यंग? डाइट और वर्कआउट को जान रह जाएंगे हैरान 7

Pic Credit- Meta AI

राहुल गांधी का फिजिकल वर्कआउट

राहुल गांधी की फिटनेस राज सिर्फ जिम में वर्कआउट करना नहीं है. वे रनिंग, वॉकिंग और कार्डियो एक्सरसाइजराहुल भी करते हैं. इसके अवाला उन्हें ट्रैकिंग, साइकलिंग, पर्वतीय यात्रा करना भी पसंद है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने अपने फिटनेस की जबरदस्त मिसाल पेश की थी. कहा तो यह भी जाता है कि वे मार्शल आर्ट्स में निपुण है. उन्होंने जापानी ऐकिडो की ट्रेनिंग ली है. जिसकी प्रैक्टिस वे आज भी करते हैं.

Also Read: Bhutta Masala Recipe: बारिश के मौसम में खिलाना चाहते है बच्चों को कुछ हेल्दी और टेस्टी? भुट्टा मसाला आपके लिए है परफेक्ट ऑप्शन

image 234
54 की उम्र में भी राहुल गांधी क्यों लगते हैं यंग? डाइट और वर्कआउट को जान रह जाएंगे हैरान 8

Pic Credit- Meta AI

योग और मेडिटेशन भी करते हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी अपने मन को शांत और दिमाग को शार्प रखने के लिए योग व मेडिटेशन भी करते हैं. सुबह सुबह रोजाना प्राणायाम, वज्रासन और अनुलोम-विलोम उनकी डेली रूटीन में शामिल है.

कौन-सी चीजों से रहते हैं दूर?

  • राहुल गांधी धूम्रपान और शराब से परहेज
  • लेट नाइट स्नैकिंग नहीं करते
  • पूरी नींद लेते हैं.
  • इसके अलावा उनका स्मार्ट कैजुअल आउटफिट्स और नेचुरल हेयरस्टाइल भी युवाओं को अपनी ओर खींचता है.

The post 54 की उम्र में भी राहुल गांधी क्यों लगते हैं यंग? डाइट और वर्कआउट को जान रह जाएंगे हैरान appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment