UP Police Training 2025: गुरुवार को राजधानी लखनऊ के कल्ली पश्चिम स्थित पुलिस लाइन में डीजीपी राजीव कृष्णा ने अचानक निरीक्षण किया. इस पुलिस लाइन में इन दिनों प्रदेशभर से आए नवनियुक्त आरक्षियों की ज्वॉइनिंग के बाद उनकी ट्रेनिंग (ज्वॉइंट ट्रेनिंग कोर्स – JTC) शुरू हो चुकी है. डीजीपी ने यहां की बैरक, मेस, ट्रेनिंग ग्राउंड और स्वास्थ्य सुविधाओं का गहन जायजा लिया. उन्होंने व्यवस्थाओं को देखकर संतोष जताया और सुधार हेतु जरूरी निर्देश भी दिए.
नवनियुक्त सिपाहियों से संवाद, ट्रेनिंग अनुभव की ली जानकारी
निरीक्षण के दौरान डीजीपी राजीव कृष्णा ने प्रशिक्षु आरक्षियों से सीधे बातचीत की और उनसे ट्रेनिंग, सुविधाएं और अनुशासन से जुड़ी जानकारी ली. उन्होंने सिपाहियों को अनुशासित, निष्ठावान और संवेदनशील पुलिसकर्मी बनने की सलाह दी. डीजीपी ने कहा कि यह प्रशिक्षण सिर्फ शारीरिक नहीं, मानसिक मजबूती और नैतिकता को भी बढ़ाने का माध्यम है.
लखनऊ में 15 जून से शुरू हुई JTC ट्रेनिंग
उत्तर प्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित कुल 60,244 आरक्षियों में से एक बड़ी संख्या को राजधानी लखनऊ में ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया है. 15 जून 2025 से ज्वॉइंट ट्रेनिंग कोर्स (JTC) की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें विभिन्न जिलों के नवचयनित सिपाही भाग ले रहे हैं. इन्हें छह माह की कड़ी ट्रेनिंग के बाद यूपी पुलिस में विधिवत तैनात किया जाएगा.
उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ निरीक्षण
निरीक्षण के समय पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर, एडीसीपी, एसीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने भी प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्थाएं देखीं और प्रशिक्षकों से फीडबैक लिया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस बार की ट्रेनिंग में तकनीकी ज्ञान, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा और संवेदनशील मामलों पर विशेष फोकस रहेगा.
यूपी पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती पर नजर
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में घोषित 60,244 पदों की आरक्षी भर्ती राज्य की अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती प्रक्रिया है. यह भर्ती युवाओं के लिए रोजगार और प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने का एक बड़ा कदम मानी जा रही है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन सिपाहियों की तैनाती प्रदेश के अलग-अलग जिलों में की जाएगी.
The post डीजीपी राजीव कृष्णा का बड़ा ऐलान! लखनऊ में शुरू हुई यूपी पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी ट्रेनिंग appeared first on Prabhat Khabar.