Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून की एंट्री होने के बाद धीरे-धीरे पूरे राज्य में यह फैलता जा रहा है. कई जिलों में भारी बारिश का दौर देखा जा रहा तो वहीं कई जिलों में दिनभर बादल छाए रह रहे हैं. देखा जाए तो, कुछ ही दिनों में बिहार के सभी जिलों में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगा. इस बीच मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. दरअसल, अगले 6 दिनों तक बिहार में भयंकर बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है. इस दौरान तेज गति से हवा चलने के साथ-साथ बारी बारिश भी दर्ज की जाएगी. इसके अलावा तापमान में भी गिरावट दर्ज किया जाएगा.
इतने जिलों में अलर्ट जारी
आज की बात करें तो, सभी 38 जिलों में अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग की ओर से 25 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था तो वहीं 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से 24 घंटे में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया था. वहीं, कहा जा रहा है कि, रोहतास, गया, कैमूर, नवादा, सुपौल और मुंगेर होते हुए मानसून बिहार में एक्टिव हो गया. ऐसी स्थिती को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील का गई है. तो वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है. दरअसल, बाढ़ की आशंका को लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा गया.
पिछले 24 घंटे में मौसम
इधर, पिछले 24 घंटे की बात करें तो, मौसम विभाग के मुताबिक, गयाजी में सबसे ज्यादा 105 मिमी बारिश हुई है. मानसून आगमन के साथ औरंगाबाद, भभुआ, नालंदा, रोहतास, बक्सर, नालंदा, पश्चिम चंपारण के अलग-अलग भागों में भरी वर्षा हुई. औरंगाबाद में 74 मिमी, नालंदा में 50 मिमी, लखीसराय में 47.2 मिमी और बांका में 38.2 मिमी बारिश हुई. हालांकि, लगातार अब बारिश का दौर देखते हुए किसानों से सतर्क रहने की अपील की गई है. बारिश या फिर वज्रपात के दौरान खुले में नहीं रहने की अपील की.
The post Bihar Rain Alert: बिहार में अगले 6 दिनों तक भयंकर बारिश का अलर्ट ! गिरेगा पारा, IMD ने दी चेतावनी appeared first on Prabhat Khabar.