Admission Alert 2025 : एनर्जी मैनेजमेंट में एमबीए समेत अन्य कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन

India369_Team

Admission Alert 2025 : पुणे स्थित भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान मौका दे रहा है स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग के बेसिक कोर्स में प्रवेश का, वहीं राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी, अमेठी में एनर्जी मैनेजमेंट समेत कई अन्य स्पेशलाइजेशन में एमबीए के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.

स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग के बेसिक कोर्स में लें प्रवेश

संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआइआइ), पुणे.
कोर्स : बेसिक कोर्स इन स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग. यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसका संचालन एफटीआइआइ का सेंटर फॉर ओपन लर्निंग 4 ये 8 अगस्त, 2025 तक विजय तेंदुलकर राइटर्स एकेडमी के साथ मिलकर पुणे में करेगा. कोर्स की अधिकतम 24 सीटें हैं और फीस 7000 रुपये है. कोर्स का संचालन अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जायेगा.
योग्यता : बारहवीं पास अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं और उनकी आयु 1 अगस्त, 2025 को 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए.
प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : एडमिशन नोटिफिकेशन के साथ दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 30 जून, 2025.
विवरण देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/basic-course-in-smartphone-filmmaking-in-pune-04-08-august-2025

एनर्जी मैनेजमेंट समेत कई अन्य स्पेशलाइजेशन में करें एमबीए

संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी, अमेठी.
कोर्स : एमबीए- एनर्जी, फाइनेंशियल, मार्केटिंग व ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ एवं एमबीए (बिजनेस एनालिटिक्स), सत्र 2025.
योग्यता : एमबीए के लिए किसी मान्यताप्राप्त इंस्टीट्यूट/यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. बिजनेस एनालिटिक्स के एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री अथवा बीएससी/ बीकॉम/ बीसीए/ बीए (मैथमेटिक्स/ स्टेटिस्टिक्स) की योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : अभ्यर्थी के पास कैट 2024/ जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट(एक्सएटी-2025)/सीमैट 2025/ जीमैट 2024/25/ मैट 2025 में से कोई स्कोर होना चाहिए. उपरोक्त में से किसी एक परीक्षा के स्कोर, अकादमिक प्रदर्शन, पर्सनल इंटरव्यू, कार्यानुभव के लिए तय वेटेज के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 7 जुलाई, 2025.
विवरण देखें : https://rgipt.ac.in/en/page/mba-admission

यह भी पढ़ें : International Yoga Day 2025: शॉर्ट टर्म कोर्सेज के साथ योग में शुरू करें करियर

The post Admission Alert 2025 : एनर्जी मैनेजमेंट में एमबीए समेत अन्य कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment