Patna News: पटना में अवैध हथियार लेकर घूम रहा था स्कूटी सवार, पूछताछ में घर से भी बरामद हुआ कट्टा

India369_Team

Patna News: पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में चल रहे नियमित वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जांच के दौरान एक स्कूटी सवार युवक को रोका गया और पूछताछ में उसके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ. आरोपी की पहचान सेवरी नगर नहर पर रहने वाले आकाश कुमार के रूप में की गई है, जो पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है.

डिक्की से मिला कट्टा, घर से दूसरी बरामदगी

पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि ROB के पास जब वाहन जांच अभियान चल रहा था, उसी समय दीघा से सेवरी नगर की ओर जा रहे आकाश को शक के आधार पर रोका गया. तलाशी के दौरान उसकी स्कूटी की डिक्की से एक देशी कट्टा बरामद हुआ.

इसके बाद जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके घर में भी एक और हथियार छिपाकर रखा गया है. पुलिस ने तत्काल छापेमारी करते हुए सेवरी नगर स्थित उसके घर से दूसरा देशी कट्टा भी बरामद कर लिया.

पहले से दर्ज हैं गंभीर मामले

जांच में पता चला है कि आकाश कुमार पर पटना हवाई अड्डा थाना में केस संख्या 292/22 दर्ज है, जिसमें वह पहले जेल जा चुका है. इसके अलावा रूपसपुर थाना में भी केस संख्या 1023/23 के तहत उस पर मामला चल रहा है. अब पुलिस उसके अन्य पुराने रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है.

Also Read: नवगछिया की आरती हत्याकांड में CBI जांच की उठी मांग, छात्रा के पिता ने CM नीतीश को भेजा आवेदन

न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को रूपसपुर थाना लाया गया और औपचारिक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने स्कूटी और दोनों हथियार जब्त कर लिये हैं. अब जांच इस बात पर केंद्रित है कि हथियार कहां से लाए गए और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है.

The post Patna News: पटना में अवैध हथियार लेकर घूम रहा था स्कूटी सवार, पूछताछ में घर से भी बरामद हुआ कट्टा appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment