JAC Counselling 2025: बीटेक में एडमिशन का एक और मौका, जैक काउंसलिंग के लिए आवेदन दोबारा

India369_Team

JAC Counselling 2025: अगर आपने JAC दिल्ली काउंसलिंग के पहले राउंड में आवेदन नहीं किया था, तो अब आपके पास दूसरा मौका है. संयुक्त प्रवेश समिति (JAC) दिल्ली ने B.Tech और B.Arch कोर्सों में दाखिले के लिए राउंड 2 काउंसलिंग पंजीकरण विंडो दोबारा खोल दी है. इच्छुक अभ्यर्थी आज ही jacdelhi.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह विंडो सिर्फ आज रात 10:30 बजे तक खुली रहेगी.

महत्वपूर्ण तिथियां और प्रक्रिया

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को JEE Main आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी.
  • राउंड 2 सीट आवंटन की लिस्ट 24 जून 2025 को जारी की जाएगी.
  • सीट मिलने पर उम्मीदवारों को 25 से 26 जून के बीच डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.

ये संस्थान कर रहे हैं भागीदारी

JAC दिल्ली काउंसलिंग 2025 में दिल्ली के कई प्रमुख तकनीकी संस्थान शामिल हैं:

  • दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU)
  • नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (NSUT)
  • इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय (IGDTUW)
  • इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT Delhi)

ऐसे करें पंजीकरण

  • jacdelhi.admissions.nic.in पर जाएं.
  • “नया पंजीकरण और विकल्प भरना चालू है…” लिंक पर क्लिक करें.
  • JEE Main एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
  • विवरण भरें और फॉर्म सबमिट करें.

यह भी पढ़ें- QS World Rankings 2026: IIT-NIT में एडमिशन से पहले जानें भारत का टॉप काॅलेज, ऐसे मिलता है Admission

यह भी पढ़ें- Top Universities in India: कौन हैं भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी? Admissions के लिए रहती है होड़

The post JAC Counselling 2025: बीटेक में एडमिशन का एक और मौका, जैक काउंसलिंग के लिए आवेदन दोबारा appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment