Housefull 5 Box Office Collection Day 14: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का क्रेज फिल्म के रिलीज के वक्त देखने को मिला. सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ नजर आई. दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने मूवी की तारीफ जमकर की. फिल्म में दो क्लाइमेक्स है और इसने दर्शकों को इम्प्रेस किया. फिल्म के दोनों क्लाइमेक्स में कातिल अलग-अलग है. हालांकि अब मूवी की कमाई हर दिन के साथ कम होती जा रही है. 14वें दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आपको बताते हैं.
14वें दिन घटी हाउसफुल 5 की कमाई
हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े सहित 19 एक्टर्स हैं. तरुण मनसुखानी की फिल्म की कमाई अब बहुत घट गई है. ऐसा ही हाल अगर रहा तो कुछ ही दिनों में मूवी की कमाई करोड़ों से लाखों में आ जाएगी. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्राइम थ्रिलर फिल्म ने 14वें दिन 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये कलेक्शन शाम तक अपडेट होंगे. फिल्म की टोटल कलेक्शन 164.98 करोड़ रुपये है. 20 जून को हाउसफुल 5 की टक्कर आमिर खान की सितारे जमीन पर से होगी.
हाउसफुल 5 की कमाई यहां जानें
- Housefull 5 Collection Day 1- 24 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 2- 31 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 3- 32 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 4- 13.76 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 5: 10.75 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 6: 8.12 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 7: 7.00 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 8: 6.07 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 9: 9.77 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 10: 11.50 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 11: 4.1 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 12: 0.04 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 13: 2.72 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 14: 0.01 करोड़ रुपये
नेट कलेक्शन- 164.98 करोड़
The post Housefull 5 Box Office Collection Day 14: हिट या फ्लॉप? अक्षय कुमार की फिल्म के 14वें दिन के आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश appeared first on Prabhat Khabar.