बिंदापाथर. फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत बिंदापाथर पंचायत के हरनादह एवं चापुड़िया पंचायत के धावा में आंगनबाड़ी सहायिका चयन को लेकर आमसभा हुई. पर्यवेक्षक रूपाली कुमारी की उपस्थिति में आमसभा हुई. आमसभा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे. पर्यवेक्षिका ने चयन के नियमावली की जानकारी दी. हरनादह केंद्र के लिए एक मात्र कविता कुमारी ने सहायिका पद के लिए आवेदन किया, जिसे निर्विरोध रूप से सहायिका पद के लिए चयन कर लिया गया. वहीं धावा गांव में एक भी उम्मीदवार नहीं रहने के कारण चयन रद्द हो गया. मौके पर सेविका प्रतिमा देवी, ग्राम प्रधान लखन महतो, उर्मिला देवी, बसंती देवी, गायत्री देवी, इंद्रजीत महतो, अजीत महतो, रवींद्र महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post हरनादह आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका बनीं कविता appeared first on Prabhat Khabar.