मुजफ्फरपुर. सकरा थाना क्षेत्र के केशोपुर, सरमस्तपुर और वरियारपुर थाना क्षेत्र के बाजी बुजुर्ग गांव में बुधवार शाम पूर्व विवाद को लेकर हुई मारपीट में कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सकरा रेफरल अस्पताल में किया गया है. घायलों में केशोपुर गांव निवासी मो. जावेद (36 वर्ष) और माजदा खातून (30 वर्ष) शामिल हैं. वहीं, सरमस्तपुर गांव से बेबी कुमारी (31 वर्ष), अन्नू कुमारी (13 वर्ष) और अजय कुमार (39 वर्ष) घायल हुए हैं. बाजी बुजुर्ग गांव के घायलों में अमर साह (44 वर्ष), बिशुनदेव साह (30 वर्ष) और शिवकुमारी देवी (50 वर्ष) शामिल हैं. इस संबंध में पीड़ितों ने सकरा थानाध्यक्ष और वरियारपुर थानाध्यक्ष से शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सकरा व वरियारपुर में आपसी विवाद में मारपीट. आठ घायल, अस्पताल में भर्ती appeared first on Prabhat Khabar.