19-20-21-22 और 23 मई को अति भारी बारिश, 5 दिनों के लिए IMD का हाई अलर्ट, इन इलाकों में होगी बहुत भारी बारिश

India369_Team

Very Heavy Rain Warning: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अगले पांच दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए अति भारी बारिश की चेतावनी दी है. आईएमडी का अनुमान है कि 18 जून को गुजरात, उत्तरी कोंकण, मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. वहीं 19 जून को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड, ओडिशा में अति भारी बारिश की संभावना है.

कई राज्यों में मानसून की दस्तक

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर के कुछ और हिस्सों, गुजरात के शेष हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और झारखंड के शेष हिस्सों और बिहार के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ा है. मौसम विभाग ने बताया कि देश के अन्य हिस्सों में भी बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. एक दबाव का क्षेत्र दक्षिण बांग्लादेश और उससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल पर बना हुआ है. इसके साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है. आने वाले पांच दिनों में देश के कई हिस्सों में अति भारी बारिश की संभावना है.

उत्तर प्रदेश पहुंचा मानसून, भारी बारिश के आसार

मानसून की दस्तक उत्तर प्रदेश में हो गई है. दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सामान्य समय से पांच दिन की देरी से यूपी में एंट्री की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सामान्य तौर पर यूपी में मानसून का आगमन 13 जून को होता है. आईएमडी ने बताया कि मानसून की दस्तक के साथ ही सोनभद्र, बलिया, मऊ, गाजीपुर समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसके अनुसार, अगले दो से तीन दिन में दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है.

राजस्थान में एक सप्ताह पहले पहुंचा मानसून (Rajasthan Heavy Rain)

राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस बार सामान्य समय से एक हफ्ते पहले बुधवार को दस्तक दे दी. IMD ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले दो दिन में मानसून के राज्य के अन्य हिस्सों में आगे बढ़ने की उम्मीद है. आईएमडी अनुसार गुजरात के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज राजस्थान के मध्य और उत्तरी क्षेत्रों के ऊपर अवस्थित है. बांग्लादेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर सुस्पष्ट कम दाब बन गया है औ गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित है. आईएमडी के अनुसार राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. 18 से 20 जून के दौरान उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है.

झारखंड में 20 जून तक भारी बारिश का अनुमान (Jharkhand Heavy Rain Alert)

दक्षिण-पश्चिम मानसून बुधवार को पूरे झारखंड में सक्रिय हो गया. राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 जून तक पूरे राज्य में बारिश जारी रहने की संभावना है. राज्य में मानसून ने मंगलवार को दस्तक दी थी जिसका असर 24 में से 18 जिलों में देखा गया. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया ‘‘मानसून बुधवार को लातेहार, हजारीबाग, कोडरमा, गढ़वा, पलामू और चतरा जैसे शेष जिलों में आगे बढ़ गया.’’

ओडिशा में 24 जून तक भारी बारिश की संभावना (Heavy Rain Warning)

भारतीय मौसम विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि ओडिशा में कई जगहों पर 24 जून तक भारी बारिश होगी. आईएमडी की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल और उसके आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे झारखंड की ओर बढ़ने का अनुमान है. इसके प्रभाव से 18 से 24 जून के बीच ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी और कुछ जगहों पर बेहद भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह तक ओडिशा के 30 में से 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

केरल में बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी किया

केरल के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित होने के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा कि 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को केरल-कर्नाटक-लक्षद्वीप तटों पर मछली पकड़ने समुद्र में न जाने की सलाह दी है.

The post 19-20-21-22 और 23 मई को अति भारी बारिश, 5 दिनों के लिए IMD का हाई अलर्ट, इन इलाकों में होगी बहुत भारी बारिश appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment