G7 Melodi Meet: मोदी जी यू आर द बेस्ट! आपके जैसा…मेलोनी बनी भारतीय PM की सबसे बड़ी फैन, जताई ये इच्छा

India369_Team
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से हो और वो वीडियो वायरल न हो। ऐसा भला कब हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात जब भी इटली की पीएम से होती है तो काफी सारे वीडियो वायरल हो जाते हैं। ताजा वायरल वीडियो में जॉर्जिया मेलोनी पीएम मोदी की तारीफ करती नजर आ रही हैं। मेलोनी ने मोदी से मिलते ही कहा कि आप बेस्ट हैं और मुझे आपके जैसा बनना है। पीएम मोदी की जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। शेयर किए जा रहे वीडियो में मेलोनी मुस्कुराते हुए और पीएम मोदी की दिल से तारीफ करते हुए दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कहा कि आप सबसे अच्छे हैं। मैं भी आपकी तरह बनने की कोशिश कर रही हूं। पीएम मोदी हंसते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं।

इसे भी पढ़ें: आजकल आप X पर लड़ रहे हैं…दोस्त मैक्रों से ट्रंप का नाम लेकर ऐसा क्या बोले मोदी? सुनकर हंसी कंट्रोल नहीं कर सके फ्रांस के राष्ट्रपति

सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत लोकप्रिय “मेलोडी” हैशटैग को फिर से शुरू कर दिया, जो भारत में जी20 शिखर सम्मेलन और दुबई में COP28 में उनकी पिछली बैठकों के बाद बनाया गया था।  COP28 के दौरान मेलोनी ने मोदी के साथ जो सेल्फी पोस्ट करते हुए मैसेज में लिखा था- COP28 में अच्छे दोस्त, हैशटैग मेलोडी, देखते ही देखते ये पोस्ट काफी वायरल हो गया था। जी-7 बैठक के बाद, इतालवी प्रधानमंत्री ने सौहार्दपूर्ण लहजे पर और अधिक जोर देते हुए एक्स पर पोस्ट किया: इटली और भारत, एक महान मित्रता से जुड़े हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: जी-7 शिखर सम्मेलन कनाडा में भारत की नसीहत के वैश्विक मायने

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर अपने वैश्विक समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं जिनमें व्यापार, निवेश, आतंकवाद के खिलाफ कदमों और वैश्विक चुनौतियों जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।  पीएम मोदी ने इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की। मेलोनी ने कहा कि इटली और भारत एक महान मित्रता से जुड़े हुए हैं। मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। इटली के साथ भारत की मित्रता और मजबूत होती रहेगी जिससे हमारे लोगों को बहुत लाभ होगा।’ 

source

Share This Article
Leave a Comment